लखीसराय : जिले के सूर्यगढ़ा अस्पताल का 21 व 22 दिसंबर को राज्य स्वास्थ्य समिति के तीन सदस्यीय दल द्वारा निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्था का आकलन रिपोर्ट तैयार किया जायेगा. जिला स्वास्थ्य समिति के योजना समन्वयक सुनील कुमार शर्मा ने डीएम सुनील कुमार के साथ शनिवार को आयोजित स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी.
कहा कि हाल ही में जिला योजना समन्वयक श्री शर्मा के अलावे जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो खालिद हुसैन आदि द्वारा सूर्यगढ़ा पीएचसी का आकलन कर 67 प्रतिशत रिजल्ट दिया गया था. जिसमें स्वास्थ्यकर्मी की उपलब्धता, आउटडोर, इनडोर आदि की व्यवस्था शामिल था. राज्यस्तरीय टीम के आकलन के दौरान 70 प्रतिशत से ऊपर आकलन रिपोर्ट मिलने पर 150 का प्रमाण पत्र दिया गया. जिससे अस्पताल के सुविधाओं में और वृद्धि होगी.