परेशानी . सुबह में शीतलहर के कारण घरों में दुबकने को मजबूर हुए लाेग
Advertisement
घने कोहरे ने रोकी ट्रेन की रफ्तार
परेशानी . सुबह में शीतलहर के कारण घरों में दुबकने को मजबूर हुए लाेग घने कोहरे की वजह से सड़क के अलावा ट्रेन मार्ग पर भी यातायात प्रभावित हो रहा है. लंबी दूरी की ट्रेनें कई घंटे विलंब से गुजर रही हैं. इससे यात्रियों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. लखीसराय : भयानक […]
घने कोहरे की वजह से सड़क के अलावा ट्रेन मार्ग पर भी यातायात प्रभावित हो रहा है. लंबी दूरी की ट्रेनें कई घंटे विलंब से गुजर रही हैं. इससे यात्रियों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.
लखीसराय : भयानक ठंड में यात्री रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करने को मजबूर हैं. बुधवार को भी जमालपुर-किऊल रेलखंड व किऊल मोकामा रेलखंड के बीच कई ट्रेनों का विलंब से पिरचालन हुआ. 12367 अप व 12368 डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस लगभग 10 घंटे विलंब से चली. इसके अलावे 13133 अप सियालदह-वाराणसी एक्सप्रेस लगभग छह घंटा विलंब से चलकर कजरा स्टेशन से गुजरी. कई अन्य ट्रेन भी विलंब से चली.
कुहासे की चादर में लिपटी ठंड : सूर्यगढ़ा. पिछले दो दिनों की भांति ही बुधवार को भी सूर्यगढ़ा व आसपास का इलाका कुहासे की आगोश में समाया रहा. बुधवार को दिन भर धूप नहीं निकला, हवा में नमी बढ़ी रही.
ठंड में रहें सतर्क : डॉ उपेंद्र सिंह ने बताया कि ठंड बढ़ने से खासकर बुजुर्ग मरीज को विशेष संयमित रहने की जरूरत है. थोड़ी सी लापरवाही उन्हें परेशानी में डाल सकता है. ब्रेन व ह्रदय रोग, डाइबिटीज, ब्लड प्रेशर, दम्मा व सांस के रोग को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. इस मौसम में धूप निकलने के बाद ही मॉर्निंग वॉक पर निकलनी चाहिए. खासकर बुजुर्ग को अहले सुबह मॉर्निंग वॉक पर नहीं जानी चाहिए. जो मरीज दवा का सेवन कर रहे हैं वे दवा नियमित रूप से लें और ज्यादा से ज्यादा शारीरिक रूप से सक्रिय रहने की कोशिश करें. गरम कपड़े पहनकर बाहर निकलें.
ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त : चानन. घने कोहरे के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. पिछले तीर चार दिनों से मौसम में परिवर्तन होने से ठंड परवान चढ़ने के कारण सड़क व रेल मार्ग की रफ्तार धीमी है. एक ओर जहां कुहासे से ठंड बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर मजदूरी करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रही है. इस घने कोहरे के कारण सबसे ज्यादा परेशानी मजदूर तबके के लोबों को रोजी-रोजी की हो गयी है. वहीं बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हो रही है.
अलाव की व्यवस्था करने की मांग : लखीसराय. जदयू नेता कमल किशोर सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से क्षेत्र में अचानक ठंड के बढ़ने से आम जनता को हो रही परेशानी को लेकर डीएम सुनील कुमार से अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है. इसके साथ ही निसहाय व गरीब लोगों के लिए गर्म कपड़ा व भोजन उपलब्ध कराने की भी मांग की है. श्री सिंह ने जिला के संपन्न लोग, सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता से बढ़ते ठंड से परेशान लोगों को सहयोग करने की अपील की.
ठंड के कारण लोग घरों में दुबके रहे : मेदनीचौकी. तेज पछुआ हवा के कारण बुधवार को भी ठंड से लोग परेशान दिखे. सुबह देर तक लोग अपने-अपने घरों में दुबके रहे. जगह-जगह लोग अलाव सेंकत रहे. पछुआ हवा व कुहासा ने कनकनी बढ़ा दी है. जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग स्वेटर, जैकेट में भी थरथराते नजर आये. ठंड कहर बरपा रही है. सरकारी स्तर से कहीं भी अलाव जलाने की सूचना नहीं है.
लखीसराय स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार बैठे यात्री.
30 घंटे तक विलंब से चली ट्रेनें
लगातार तीन दिनों से कुहासा का कहर बुधवार को भी जारी रहा. बाजार में दुकान भी 11 बजे के बाद ही खुल सकी. वहीं रेल पर भी इसका असर देखा गया. किऊल व लखीसराय होकर गुजरने वाली प्रमुख ट्रेन 30 से 35 घंटा विलंब से चली. आनंद विहार से भागलपुर जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस 26 घंटा, हिमगिरी एक्सप्रेस 24 घंटा, तूफान एक्सप्रेस 29 घंटा विलंब से चलने की सूचना प्रसारित की जा रही थी. कुहासा का असर लोकल ट्रेन पर आंशिक रुप से देखा गया. किऊल से गया व जमालपुर, भागलपुर जाने वाली लोकल यात्री ट्रेन भी आधा व एक घंटे विलंब से खुलने की सूचना मिली. बढ़ती ठंड व कुहासा का असर सामान्य व आरक्षित टिकट काउंटर पर भी देखा गया. इन काउंटरों पर लंबी कतार के स्थान पर इक्के दुक्के लोग ही नजर आये. प्लेटफॉर्म व प्रतिक्षालय में यात्री ठंड से बचने का उपाय कर दुबके नजर आये. यात्रियों के द्वारा कूड़ा को जला कर ठंड से बचाव करते देखा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement