27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोकरीबांक विजेता आयोजन. अंतरप्रांतीय टूर्नामेंट का फाइनल

मोहलिया खेल मैदान में खेले गये मैच में कोकरीबांक ने चकाई मिशन को एक गोल से पराजित कर दिया. सरौन : मोहलिया खेल मैदान में चल रहे सिद्धू कान्हू फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को जसीडीह कोकरीबांक एवं चकाई मिशन के बीच खेला गया़ रोमांचक मुकाबले में कोकरीबांक ने चकाई मिशन को एक गोल […]

मोहलिया खेल मैदान में खेले गये मैच में कोकरीबांक ने चकाई मिशन को एक गोल से पराजित कर दिया.

सरौन : मोहलिया खेल मैदान में चल रहे सिद्धू कान्हू फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को जसीडीह कोकरीबांक एवं चकाई मिशन के बीच खेला गया़ रोमांचक मुकाबले में कोकरीबांक ने चकाई मिशन को एक गोल से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया़ विजेता एवं उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि एवं स्थानीय विधायक सावित्री देवी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया़ वहीं पूरे टूर्नामेंट मे बेहतरीन प्रर्दशन करने के लिए कोकरीबांक टीम के आजाद को मैंन ऑफ द सीरीज एवं सेमीफाइनल में बेहतरीन प्रर्दशन के लिए संदीप बेसरा को मैन आफ द मैच का पुरुस्कार दिया़ फाइनल मुकाबले से पहले जिला पार्षद रामलखन मुर्मू, फादर मौरिस मरांडी,
उपप्रमुख प्रतिनिधि अमित तिवारी ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबाल में किक मार किया़ मौके पर विधायक ने कहा कि मोहलिया जैसे गांव में अंतरप्रांतीय फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल होना गर्व की बात है़ ऐसे आयोजन से ग्रामीण स्तर के खिलाड़ीयो को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलता है़ स्थानीय आदिवासी युवको की मांग पर विधायक ने मोहलिया मोड़ पर शीघ्र ही सिद्धू-कान्हू की प्रतिमा लगाने, चकाई एसके हाईस्कूल में अर्द्धनिर्मित स्टेडीयम के निर्माण कार्य को पूर्ण कराने,
प्रखंडस्तीरय बूढ़ा-बूढी थान बनाने एवं आदिवासी छात्रावास निर्माण कराने की बात कही़ विधायक ने कहा कि छात्रावास निर्माण की स्वीकृति सरकार से मिल गयी है. शीघ्र ही जमीन चिन्हित कर आगे की कार्रवाई की जायेगी़ वही जिला पार्षद रामलखन मुर्मू ने फाइनल में गोल करने वाले खिलाड़ी को नगद पूरस्कार देते हुए सम्मानित किया़ वही विजेता टीम को सम्मानित करते हुए सीआरपीएफ 215 के कमांडेट ब्रजेश कुमार ने फुटबाल देकर नवाजा़ मौके पर, विजय शंकर यादव, ग्राम प्रधान गुलाब बास्के, चतुर हांसदा, पुरन हांसदा, नुनधन शर्मा, मुंशी मरांडी, दिनेश मरांडी, राजेन्द्र यादव, रविशंकर यादव, सिलवेस्टर बेसरा, देवलाल हांसदा, बाबुलाल हेम्ब्रम, अजय बेसरा, दिनेश मुर्मू, सोनु हेम्ब्रम सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें