21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिलवारिया-कोदवाटांड मार्ग के समीप पहाड़ी की झाडी में मिला शव

ट्रैक्टर से दुर्घटना मृत्यु होने की आशंका ट्रैक्टर चालक शव को झाड़ी में छुपाकर हुआ फरार सोनो : थाना क्षेत्र के तिलवारिया-कोदवाटांड मार्ग के समीप पहाड़ी की झाड़ी से एक युवक का शव बरामद किया गया. शव की शिनाख्त तिलवारिया निवासी स्व.सहदेव रविदास के 22 वर्षीय पुत्र राजेंद्र रविदास के रूप में की गयी. राजेंद्र […]

ट्रैक्टर से दुर्घटना मृत्यु होने की आशंका

ट्रैक्टर चालक शव को झाड़ी में छुपाकर हुआ फरार
सोनो : थाना क्षेत्र के तिलवारिया-कोदवाटांड मार्ग के समीप पहाड़ी की झाड़ी से एक युवक का शव बरामद किया गया. शव की शिनाख्त तिलवारिया निवासी स्व.सहदेव रविदास के 22 वर्षीय पुत्र राजेंद्र रविदास के रूप में की गयी. राजेंद्र ट्रैक्टर में मजदूरी करता था.वह शुक्रवार की दोपहर से ही लापता था. उसकी खोज में जुटे ग्रामीणों को शनिवार की दोपहर उक्त पहाड़ी के झाड़ी में फेंका राजेंद्र का शव मिला. ग्रामीणों ने तत्क्षण पुलिस को इसकी सूचना दी. थानाध्यक्ष अजीत कुमार पुलिस बल के साथ शव मिलने वाले स्थान पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया व पोस्टमार्टम हेतु जमुई भेजने हेतु थाना लाया.
शव के शरीर पर चोट के निशान थे व एक हाथ भी टूटा प्रतीत हो रहा था. थानाध्यक्ष ने संभावना व्यक्त करते हुए कहा कि प्रथमद्रष्टया लगता है कि ट्रैक्टर से दुर्घटना होने के कारण उसकी मृत्यु हुई है व ट्रैक्टर चालक भय वश उसे झाड़ी में छुपाकर फरार हो गया है. उन्होंने बताया कि विशेष जानकारी तो पोस्टमार्टम व अनुसंधान से पता चल पायेगा. उन्होंने बताया कि जिस ट्रैक्टर में राजेंद्र बतौर मजदूर काम करता था उसका चालक व मालिक दोनों फरार है. बताया जाता है कि युवक गांव के ही उमेश मंडल के ट्रैक्टर में काफी दिनों से मजदूरी करता था. शुक्रवार को भी वह ट्रैक्टर में ही काम कर रहा था. दोपहर में घर से निकला राजेंद्र जब शाम तक भी घर लौटकर नही आया तब उसकी पत्नी,मां व छोटा भाई गांव में उसे खोजने लगा. रात में जब उसका कोई पता नही चला.इस बीच परिजन जब चालक से संपर्क करना चाहा तो वह भी नही मिला जिससे परिजनों को आशंका सताने लगी. दूसरे दिन शनिवार को पुलिस को खबर करने से पूर्व परिजनों ने ग्रामीणों के साथ गांव के आसपास इलाके में खोजबीन करने लगा.इसी दौरान दोपहर में ग्रामीणों ने देखा कि कोदवाटांड़ वाले रास्ते के समीप झाड़ी में राजेंद्र का शव फेंका हुआ है. ग्रामीण सहित पुलिस भी यह मान रही है कि ट्रैक्टर चालक से ही मामला साफ हो सकेगा. ट्रैक्टर चालक उसी गांव के भुना यादव का पुत्र मानदेव यादव है जो फरार है.बताते चलें कि पिता की मृत्यु के बाद राजेंद्र के कंधे पर मां,पत्नी व छोटे भाई की जिम्मेदारी थी जिसे उसके मौत से परिवार पर दुःख का पहाड़ गिर गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें