27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन ट्रकों की टक्कर, पांच घंटे जाम

परेशानी. सुबह पांच बजे बटिया घाटी के चिरन पुल पर हुआ हादसा, दो जख्मी चकाई-जमुई मुख्यमार्ग पर चन्द्रमंडीह व सोनो थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित बटिया घाटी स्थित चीरन पुल पर सोमवार की सुबह पांच बजे के करीब तीन वाहनों की टक्कर हो गयी. इसमें दो लोग घायल हो गये. दुर्घटना के बाद पुल […]

परेशानी. सुबह पांच बजे बटिया घाटी के चिरन पुल पर हुआ हादसा, दो जख्मी

चकाई-जमुई मुख्यमार्ग पर चन्द्रमंडीह व सोनो थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित बटिया घाटी स्थित चीरन पुल पर सोमवार की सुबह पांच बजे के करीब तीन वाहनों की टक्कर हो गयी. इसमें दो लोग घायल हो गये. दुर्घटना के बाद पुल पर पांच घंटे से भी अधिक समय तक जाम लग गया.
सरौन : चकाई की और से जमुई की ओर जा रही ट्रक संख्या बीआर 1बी ए 1467 जैसे ही चीरन पुल पर पहुंची तभी सोनो की और से आ रहे ट्रक से उसकी सीधी टक्कर हो गयी़ इसी दौरान सोनो की और से आ रही ट्रक के पीछे बोलेरो वाहन भी उससे ट्रक से टकरा गयी़ जिससे बोलेरो पर सवार दो लोग घायल हो गये. आसपास के लोगों ने दोनों घायल में इलाज के लिए सोनो अस्पताल पहुंचाया.दुर्घटना के बाद पुल पर ही तीनों वाहन के टकराकर रह जाने के कारण सड़क जाम लग गया़ जिससे उक्त मार्ग पर आवागमन पुरी तरह बाधित हो गया तथा काफी संख्या में यात्री और वाहन जाम में फंस गये.
बमुश्किल से छोटे वाहन किसी तरह आ जा रहे थे़ बताते चलें कि सड़क अवरुद्ध हो जाने के कारण छोटे बच्चे पानी व भुख से छटपटा रहे थे.जाम की सुचना पाकर बटिया स्थित सीआरपीएफ कैंप के जवान तथा सोनो एवं चन्द्रमंडीह पुलिस वहां पहुंची तथा चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी के सहयोग से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को पुल पर से हटा कर आवागमन प्रारंभ कराया़ सोनो पुलिस दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो को अपने कब्जे में ले लिया है. गौरतलब रहे की बटिया घाटी के चीरन पुल पर सडक जर्जर पर रहने के कारण इन दिनों दुर्घटनाओं में काफी इजाफा हो गया है.
चकाई-जमुई मुख्यमार्ग पर चन्द्रमंडीह व सोनो थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित बटिया घाटी स्थित चीरन पुल पर सोमवार की सुबह पांच बजे के करीब तीन वाहनों की टक्कर हो गयी. इसमें दो लोग घायल हो गये. दुर्घटना के बाद पुल पर पांच घंटे से भी अधिक समय तक जाम लग गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें