संक्रमण. एक बच्ची की मौत के बाद जागा प्रशासन, लगाया शिविर
Advertisement
नक्सल क्षेत्र डायरिया की चपेट में
संक्रमण. एक बच्ची की मौत के बाद जागा प्रशासन, लगाया शिविर गंदगी व प्रदूषित जल की वजह से कजरा का नक्सल प्रभावित क्षेत्र अब डायरिया की चपेट में आ गया है. एक बच्ची की मौत के बाद प्रशासन सजग हुआ. गांव में शिविर लगा कर लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा रहीहै. लखीसराय/मेदनीचौकी : शनिवार […]
गंदगी व प्रदूषित जल की वजह से कजरा का नक्सल प्रभावित क्षेत्र अब डायरिया की चपेट में आ गया है. एक बच्ची की मौत के बाद प्रशासन सजग हुआ. गांव में शिविर लगा कर लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा रहीहै.
लखीसराय/मेदनीचौकी : शनिवार को कजरा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित आदिवासी बहुल क्षेत्र के कानीमोह में एक लड़की की डायरिया से मौत के बाद प्रशासन हरकत में आ गया़ इसके बाद जिलाधिकारी पर रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम कजरा थाना क्षेत्र के बुधौली बनकर पंचायत के सिंघौल-तेतरिया स्वास्थ्य उपकेंद्र में शिविर लगाया. क्षेत्र के डायरिया प्रभावित लोगों समेत अन्य बीमारियों से ग्रसित 121 लोगों की स्वास्थ्य जांच की. उन्हें समुचित दवाई दी गयी. वहीं क्षेत्र के कानीमोह गांव निवासी कारेलाल कोड़ा की तीन वर्षीय पुत्री सीता कुमारी की गंभीर हालत देखते हुए लखीसराय सदर अस्पताल में भरती कराया गया है़
इस संबंध में सूर्यगढ़ा पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सत्येंद्र कुमार ने बताया कि सीता को बुखार था तथा उसके पेशाब के रास्ते में रक्त देखा गया़ डॉ कुमार ने बताया कि सिंघौल-तेतरिया स्वास्थ्य उपकेंद्र पर पर्याप्त मात्रा में ओआरएस, जिंक, मेट्रान, एनएस, आरएल दवाईयों के अलावा अन्य आवश्यक दवाईयां उपलब्ध करा दी गयी हैं. वहीं क्षेत्र में चून, ग्मेक्सिन पाउडर व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है़ उन्होंने कहा कि केंद्र के एएनएम व आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका व सहायिका को निर्देशित किया गया है कि क्षेत्र में डायरिया के लक्षण दिखते ही प्राथमिक उपचार कर इसकी सूचना तत्काल पीएचसी को दें.
कानीमोह से बीमार बच्ची सीता के सदर अस्पताल पहुंचने पर स्वयं जिलाधिकारी सुनील कुमार एवं सिविल सर्जन डॉ राजकिशोर प्रसाद अस्पताल पहुंचे. स्वास्थ्य की जानकारी ली ओर चिकित्सकों को बच्ची के स्वास्थ्य पर नजर रखने का निर्देश दिया़ आदिवासी जनजाति संघर्ष समिति के संयोजक संतोष कुमार सिन्हा भी उपस्थित थे़
121 मरीजों की जांच कर दी गयी दवा
मुख्य बातें
शनिवार को डायरिया से एक बच्ची की मौत के बाद रविवार को शिविर लगा
सोमवार को क्षेत्र के कानीमोह में एक तीन वर्षीय बच्ची को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में कराया गया भरती
जिलाधिकारी ने स्वयं अस्पताल पहुंच बच्ची के स्वास्थ्य के संबंध में की पूछताछ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement