लखीसराय : जिलाधिकारी सुनील कुमार सोमवार को सदर अस्पताल में भरती आदिवासी मूल की तीन वर्षीय बच्ची को देखने अचानक सदर अस्पताल पहुंच गये़ जिलाधिकारी के सदर अस्पताल पहुंचने की जानकारी मिलते ही कर्मचारी हरकत में आ गये़ डीएम सीधे अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचे.
कजरा थाना क्षेत्र के कानीमोह से सदर अस्पताल पहुंची तीन वर्षीय बच्ची सीता को देखा तथा उसके पिता कारेलाल कोड़ा से उसके स्वास्थ्य की जानकारी ली़ उसके बाद जिलाधिकारी ने पीड़ित बच्ची के परिजनों के नाश्ते के लिए ब्रेड मंगवाया़ डीएम ने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ मुकेश कुमार एवं सिविल सर्जन से अस्पताल की व्यवस्था एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी ली़ मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली. मरीजों को हर संभव मदद करने की हिदायत दी़ मौके पर चिकित्सक डॉ पप्पू कुमार, डॉ राकेश कुमार आदि उपस्थित थे़