सोनो. प्रखंड क्षेत्र में बालू के अवैध उत्खनन व हो रहे कारोबार की शिकायत पर जिलाधिकारी डाॅ कौशल किशोर शुक्रवार को सोनो व डुमरी के बीच बरनार नदी के दो घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान ओयरा पेट्रोल पंप पर खड़े दो जेसीबी की जांच की. जांच में पाया कि जेसीबी के कई भाग में बालू लगा था. चालक के बारे में पूछा गया तो कोई चालक आगे नहीं आया. पास ही खड़े एक ट्रक की जब जांच डीएम किया तो उसमें बालू लदा हुआ था.
उसके चालक व सहायक का भी पता नहीं था . इससे स्पष्ट हो गया कि ट्रक पर लदा बालू भी अवैध था. मौके पर मौजूद सीओ जयराम प्रसाद सिंह को डीएम ने तीनों वाहन पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया. समाचार प्रेषण तक सीओ द्वारा जब्त वाहनों को थाना लाने व प्राथमिकी की प्रक्रिया की जा रही थी. ज्ञात हो कि विधायक सावित्री देवी को सूचना मिली थी कि सोनो के कुछ जगहों से बड़े पैमाने पर बालू के कारोबार को लेकर उसका अवैध उत्खनन हो रहा है. विधायक ने डीएम को इसकी सूचना दी, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए डीएम ने डुमरी के उच्च विद्यालय के पीछे व सीएस कॉलेज के पीछे घाट का जांच की.