दहशत. नये क्षेत्रों में फैल रहा है गंगा व हरूहर नदियों का पानी
Advertisement
जलस्तर में बढ़ोतरी, लोगों में खौफ
दहशत. नये क्षेत्रों में फैल रहा है गंगा व हरूहर नदियों का पानी बड़हिया नपं के वार्ड संख्या 14 खुशहाल टोला के घरों में घुसा बाढ़ का पानी. जिले में गंगा व हरूहर नदियों के जलस्तर में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है. इससे बाढ़ की स्थिति विकराल होती जा रही है. पिपरिया प्रखंड व बड़हिया […]
बड़हिया नपं के वार्ड संख्या 14 खुशहाल टोला के घरों में घुसा बाढ़ का पानी.
जिले में गंगा व हरूहर नदियों के जलस्तर में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है. इससे बाढ़ की स्थिति विकराल होती जा रही है. पिपरिया प्रखंड व बड़हिया प्रखंड के टाल क्षेत्र का संपर्क पथ जिला से भंग हो गया है
लखीसराय : जिले के बड़हिया, पिपरिया एवं सूर्यगढ़ा प्रखंड के कुछ पंचायतों में गंगा व हरूहर नदियों के जलस्तर में निरंतर बढ़ोतरी से बाढ़ की स्थिति विकराल होती जा रही है. जहां बाढ़ से पिपरिया प्रखंड व बड़हिया प्रखंड के टाल क्षेत्र का संपर्क पथ जिला से भंग हो गया है. बाइक, साइकिल व चारपहिया वाहन के स्थान पर आने जाने का एकमात्र सहारा नाव बन गया है. खेत-खलिहान में रहने में विषैले जीव-जंतु (सांप, बिच्छू, नीलगाय आदि) ने ऊंचे स्थानों पर शरण लेना प्रारंभ कर दिया है.
इससे बाढ़ प्रभावित इलाके के लोग काफी भयभीत हैं. लोहिया के कमल किशोर सिंह, रामचंद्रपुर के बमबम बाबू, उदय शंकर शर्मा ने बताया कि एक तो हमलोग गंगा, हरूहर नदियों के बाढ़ से परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर खेत खलिहान में रहने वाले विषैले जंतु अब लोगों के घरों में प्रवेश करने लगे हैं.
जगदीशपुर, नंदपुर आदि जगहों पर भी बाढ़ का खतरा: सूर्यगढ़ा. किऊल नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि के बाद क्षेत्र में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. जगदीशपुर गांव में स्लूइस गेट से बाढ़ का पानी रिस कर दूसरी ओर फैल रहा है. नंदपुर गांव में भी बूढ़ानाथ मंदिर के समीप पानी का रिसाव होने की सूचना है. उक्त सभी इलाके को चिह्नित कर वहां पानी रोकने का उपाय किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement