लखीसराय : गुरुवार को सदर अस्पताल कैंपस में सिविल सर्जन कार्यालय के बगल में डीडीटी छिड़काव कर्मचारी का अंतिम वरीयता सूची का अविलंब प्रकाशन को लेकर बिहार मौसमी डीडीटी छिड़काव कर्मचारी यूनियन अनिश्चितकालीन धरना कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें सीडब्ल्यूजेसी नंबर 7543/99 व 3407/10 के आलोक में माननीय पटना हाईकोर्ट के पारित आदेश के अनुरूप जिले में डीडीटी छिड़काव कर्मचारी को वरीयता सूची तैयार कर जिला पैनल बनाकर जिला स्वास्थ्य विभाग को कर्मियों के नामों का प्रकाशन किया जाना है.
जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर प्रकाशित पैनल में धरनार्थियों द्वारा भारी पैमाने पर विसंगतियां होने की शिकायतें की गयी. बावजूद विभागीय शिथिलता के चलते इनकी समस्याओं की ओर कोई कार्रवाई नहीं किये जाने का आरोप लगाया जा रहा है. इस बीच सिविल सर्जन डॉ राजकिशोर प्रसाद ने भी विभागीय समीक्षा बैठक कर धरनार्थियों की भावनाओं के अनुरूप सर्वेक्षित अंतिम वरीयता कर्मियों की सूची पैनलीकृत करने का निर्देश दिया गया है
लेकिन जिला मलेरिया विभाग की उदासीन रवैये से इनकी मांगों की पूर्णत: अनदेखी जारी है. अपनी मांगों की अनदेखी से नाराज डीडीटी छिड़काव कर्मी अनिश्चित धरना पर उतर आये हैं. इस बाबत में राज्य सरकार की ओर से जिला स्वास्थ्य विभाग को दिये गये तमाम निर्देश भी पूर्णत: धाराशायी होते दिखने लगी है. धरना देनेवालों में जिला अध्यक्ष राजीव कुमार, भूपति झा, निलेश कुमार, परमेश्वर यादव समेत अन्य शामिल थे.