35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के साथ चार लोग गिरफ्तार

बंदी के बावजूद िबक रही शराब. उत्पाद िवभाग की टीम ने की छापेमारी जिला उत्पाद अधीक्षक पराशर शर्मा के निर्देश पर गुप्त सूचना के आधार पर कवैया थाना क्षेत्र अंतर्गत हसनपुर लाल पहाड़ी से 36 लीटर चुलाई शराब , 110 किलो जावा महुवा सहित 4 धंधेबाजों को उत्पाद मोबाइल टीम ने गिरफ्तार कर लिया. लखीसराय […]

बंदी के बावजूद िबक रही शराब. उत्पाद िवभाग की टीम ने की छापेमारी
जिला उत्पाद अधीक्षक पराशर शर्मा के निर्देश पर गुप्त सूचना के आधार पर कवैया थाना क्षेत्र अंतर्गत हसनपुर लाल पहाड़ी से 36 लीटर चुलाई शराब , 110 किलो जावा महुवा सहित 4 धंधेबाजों को उत्पाद मोबाइल टीम ने गिरफ्तार कर लिया.
लखीसराय : शुक्रवार को जिला उत्पाद अधीक्षक पराशर शर्मा के निर्देश पर गुप्त सूचना के आधार पर कवैया थाना क्षेत्र अंतर्गत हसनपुर लाल पहाड़ी से 36 लीटर चुलाई शराब , 110 किलो जावा महुवा सहित 4 धंधेबाजों को उत्पाद मोबाइल टीम ने गिरफ्तार कर लिया.
उत्पाद अधीक्षक पराशर शर्मा के अनुसार गिरफ्तार लोगों में रूदल मांझी, बतासा देवी, नीलवा देवी एवं मुन्ना देवी सभी हसनपुर लाल पहाड़ी से अपराहृन 3 बजे चुलाई शराब एवं जावा महुआ के साथ गिरफ्तार किया गया़ छापामारी अभियान की अगुवाई उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार, सहायक अवर निरीक्षक सुरेंद्र पासवान एवं डीएपी अजय पासवान समेत पर्याप्त सुरक्षा बलों के जवान भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें