नप की बैठक में जिला प्रशासन से शहर में नियमों के विरूद्ध चलनेवाले ऑटो की जांच पड़ताल करने की मांग की गयी. इस दौरान विधायक के लिखित आदेश के अभाव में नप बोर्ड में विधायक प्रतिनिधि को वार्ड पार्षदों ने बैठक में शामिल नहीं होने दिया.
Advertisement
वेडिंग जोन को मिली स्वीकृति नप की बैठक . छाया रहा नियमों के विरुद्ध ऑटो परिचालन का मुद्दा
नप की बैठक में जिला प्रशासन से शहर में नियमों के विरूद्ध चलनेवाले ऑटो की जांच पड़ताल करने की मांग की गयी. इस दौरान विधायक के लिखित आदेश के अभाव में नप बोर्ड में विधायक प्रतिनिधि को वार्ड पार्षदों ने बैठक में शामिल नहीं होने दिया. लखीसराय : बुधवार को नगर परिषद लखीसराय के साधारण […]
लखीसराय : बुधवार को नगर परिषद लखीसराय के साधारण बोर्ड की बैठक नप सभापति सुषमा देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी़ बैठक में गत बैठक की संपुष्टि के बाद शहर की सभी पुरानी सड़कों व नालों की मरम्मति पर विचार किया गया व उसकी सूची बनाकर प्राथमिकता के आधार पर उसका जीर्णोद्धार करने का निर्णय लिया गया.
वहीं वार्ड पार्षदों ने शहर में ट्रैफिक की सुचारू व्यवस्था में बाधक बननेवाले व नियम के विरूद्ध चलने वाले ऑटो चालकों के खिलाफ जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग करते हुए कहा गया कि जिला प्रशासन से ऐसे ऑटो व उसके चालकों के कागजातों की जांच करे व अनापत्ति प्रमाणपत्र देने के बाद ही उसे परिचालन की अनुमति प्रदान करे़ं इसके साथ ही बैठक में शहरी फुटपाथ विक्रेता के लिए प्रस्तावित वेंडिंग जोन को स्वीकृति दे दी गयी़ बैठक में सभी वार्ड पार्षदों ने शहर को स्वच्छ व स्वस्थ बनाने के लिए अपने-अपने वार्डों में अभियान चलाने का निर्णय लिया़ वार्ड पार्षदों ने अपने वार्ड को खुले में शौच से मुक्त करने व शौचालय से वंचित लोगों का शौचालय बनवाने में मदद करने की बात कही़
वार्ड पार्षदों ने विधायक प्रतिनिधि को किया बाहर
विधायक विजय कुमार सिन्हा के अनुपस्थिति में विधायक द्वारा अपने प्रतिनिधि के रूप में भेजे गये धर्मेंद्र कुमार मुकुल को बैठक में शामिल होने के लिए भेजा गया था. लेकिन इसके संबंध में कोई लिखित आदेश नहीं होने की स्थिति में इसे नियम के विपरीत बताते हुए बैठक में शामिल वार्ड पार्षदों ने एकमत से विधायक के प्रतिनिधि बनकर पहुंचे श्री मुकुल को बैठक से बाहर कर दिया गया़ बैठक में नप कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक, नप उपाध्यक्ष अरविंद पासवान, वार्ड पार्षद हाकिम पासवान, प्रो सुनील कुमार, गौतम कुमार, रिंकू कुमारी, जॉन मिल्टन पासवान, शशि देवी पांडेय, रंजीत राम, रेखा देवी, जानकी देवी, पावर्ती देवी, कमली देवी, रीता देवी सहित अन्य उपस्थित थे़
विधायक ने जताया विराेध
नप बोर्ड की बैठक से उनके प्रतिनिधि को बाहर किये जाने पर विधायक विजय कुमार सिन्हा ने इसे लोकतंत्री विरोधी व पूर्वाग्रहपूर्ण राजनीति करार दिया़
उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि एक ही समान समय में अनेक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित होने की हालत में प्रतिनिधित्व का प्रजातांत्रिक प्रावधान है़ उन्होंने बताया कि वे फिलहाल बिहार विधानसभा की विशेष कमिटी में भ्रमण यात्रा पर हैं. इन हालातों स्वयं नप बोर्ड की बैठक में भाग न लेकर अपने प्रतिनिधित्व नामित कर भेजा था़
विधायक ने नगर परिषद की क्रियाकलापों में लूट-खसोट, कमीशनखोरी, अवैध तरीके से सरकारी सामानों की खरीदारी व बहाली के अन्य मामलों में भारी पैमाने पर भ्रष्टाचार का आचरण बरतने के चलते भी अपने प्रतिनिधि को बाहर करने को मुख्य वजह बताया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement