27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चालक सहित पांच तस्कर गिरफ्तार

अभियान . ऑटो से 207 बोतल अंगरेजी व 788 पाउच देसी शराब बरामद लखीसराय टाउन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर झारखंड से शराब लेकर आ रहे ऑटो चालक सहित पांच शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. यह जानकारी एसपी अशोक […]

अभियान . ऑटो से 207 बोतल अंगरेजी व 788 पाउच देसी शराब बरामद

लखीसराय टाउन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर झारखंड से शराब लेकर आ रहे ऑटो चालक सहित पांच शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. यह जानकारी एसपी अशोक कुमार ने दी.
लखीसराय : बुधवार की अहले सुबह गुप्त सूचना के आधार पर टाउन थाना पुलिस ने सदर प्रखंड कार्यालय के सामने मुख्य सड़क पर एक ऑटो से भारी मात्रा में झारखंड ब्रांड का अंगरेजी व देसी शराब बरामद किया़ इसके साथ ही पुलिस ने ऑटो चालक सहित उस पर सवार पांच शराब तस्करों को भी गिरफ्तार करने में सफलता पायी है़ इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने टाउन थाना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्हें व पुलिस निरीक्षक सह टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन को गुप्त जानकारी मिली कि किऊल रेलवे स्टेशन के रास्ते चार पांच व्यक्तियों द्वारा ऑटो में लाद कर भारी मात्रा में अवैध शराब
लखीसराय बाजार में लायी जा रही है़ जिसके बाद उन्होंने इसकी छापेमारी के लिए पुलिस की एक टीम थानाध्यक्ष के नेतृत्व में बनायी़ जिसने सदर प्रखंड कार्यालय के सामने मुख्य सड़क पर किऊल से विद्यापीठ चौक के रास्ते शहर में प्रवेश कर रही उक्त ऑटो को रोका तथा ऑटो चालक सहित उसपर सवार सभी पांच लोगों को गिरफ्तार किया़ ऑटो में रखे गये सामानों की जांच करने पर उसमें से इंपीरियर ब्लू ब्रांड 750 एमएल की 21, 375 एमएल की 81 तथा 180 एमएल की 105 बोतल अंगरेजी शराब के अलावे झारखंड निर्मित 200 एमएल देसी शराब की 788 पाउच बरामद की गयी. एसपी ने बताया कि पुलिस ने शराब लाने में प्रयुक्त ऑटो (बीआर 46 पी-0508 ) को भी जब्त कर लिया है़
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में टाउन थाना क्षेत्र के ही संतर मुहल्ला निवासी स्व़ दिलीप कुमार साव का पुत्र राजु कुमार, उसी मुहल्ले के स्व सर्वजीत पासवान का पुत्र नवल पासवान, कवैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मुहल्ला निवासी स्व रामखेलावन मांझी का पुत्र सिकंदर मांझी, उसी मुहल्ले के शंकर पासवान के पुत्र कपिल पासवान व ऑटो चालक सलौनाचक निवासी सुजीत साव का पुत्र अरविंद साव शामिल है़ एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के क्रम में बताया कि शराब मंगाने के पीछे शराब माफिया संतर मुहल्ला निवासी मंगल राम पिता स्व रामोतार राम,
पंजाबी मुहल्ला निवासी राधा देवी पति भगीरथ पासवान व पंजाबी मुहल्ले के ही कुली पासवान पिता विशुनदेव पासवान का हाथ है़ एसपी ने कहा कि इन तीनों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जायेगी़ मौके पर थानाध्यक्ष राजेश रंजन सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें