लखीसराय : जिला परिषद अध्यक्ष रामशंकर शर्मा उर्फ नुनु सिंह के मोबाइल पर जान से मारने की धमकी कोई अपराधी या प्रतिद्वंद्वी नहीं बल्कि उनके पड़ोसी पंचायत रामचंद्रपुर का एक विक्षिप्त व्यक्ति निकला़ इस संबंध में बताया जाता है कि विगत सात जुलाई को नौ बजे दिन में जिप अध्यक्ष श्री शर्मा के मोबाइल पर 8507032848 से जान से मार देंगे की बात कही गयी थी़ जिसके बाद जिप अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार को आवेदन देकर इसकी जानकारी दी थी़
एसपी ने जब इस दिशा में जांच पड़ताल की तो पाया गया कि वह नंबर रामचंद्रपुर निवासी बटोरन सिंह के पुत्र राजकुमार के मोबाइल से धमकी मिली थी़ ऐसी चर्चा है कि इन दिनों राजकुमार की दिमागी हालत खराब चल रही है़ इस संबंध में जिप अध्यक्ष श्री शर्मा ने बताया गया कि उन्हें भी पता चला है कि उक्त युवक की दिमागी हालत ठीक नहीं है, लेकिन पुलिस अधीक्षक यह अनुसंधान करें कि मोबाइल सिम किसके नाम पर है और किसके कहने पर ऐसी हरकत की गयी है़