चकाई : प्रखंड क्षेत्र के पेटारपहड़ी पंचायत के पीपरा गांव में डायरिया बीमारी के चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य लोग इस बीमारी के चपेट में आने से जीवन-मौत के बीच जूझ रहा है. हालांकि इसकी सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम इलाज प्रारंभ कर दिया है. जानकारी के अनुसार मनीता टुडु 28वर्षीय महिला सबसे पहले इस बीमारी की चपेट आई थी. परिजनों ने ग्रामीण स्तर से इलाज प्रारंभ करवाया.
इजाल के दौरान ही उसकी मौत हो गयी. इसके बाद पीपरा निवासी शीतल सौरेन, लमौली सौरेन, नेमका सौरेन भी इस बीमारी के चपेट में आ गयी. तभी ग्रामीणों ने इसकी सूचना रेफरल अस्पताल में दिया था.रेफरल अस्पताल प्रभारी डा रमेश प्रसाद ने बताया कि अन्य स्वास्थकर्मियों के साथ पीपरा पहुंचकर हमलोग डायरिया से प्रभावित मरीजों की जांच किया है़ गांव में अब एक भी डायरिया का मरीज नहीं है. फिर भी एहतियात के तौर पर ग्रामीणों को दवा एवं स्लाइन उपलब्ध करा दिया गया है.