27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या

मौसम में बदलाव का असर लखीसराय : मौसम में हो रहे बदलाव से लोगों की सेहत बिगड़ रही है. अस्पतालों में भी आने वाले मरीजों में इनकी संख्या अधिक देखी जा रही है. एक सप्ताह से कभी धूप कभी छांव के बीच शरीर में ऐठन व सर्दी बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. […]

मौसम में बदलाव का असर

लखीसराय : मौसम में हो रहे बदलाव से लोगों की सेहत बिगड़ रही है. अस्पतालों में भी आने वाले मरीजों में इनकी संख्या अधिक देखी जा रही है. एक सप्ताह से कभी धूप कभी छांव के बीच शरीर में ऐठन व सर्दी बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि फिलहाल ऐसे मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. बरसात के प्रारंभ के समय में ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ती है. अस्पताल में इस समय छोटे बच्चों में सर्दी बुखार व पेट की समस्या आम है.
बड़े लोगों में भी इस तरह की शिकायतें देखने को मिल रही है. लोग शरीर में ऐठन के साथ बुखार व पेट खराब होने की शिकायत को लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं. इसके अलावे एलर्जी की शिकायत वाले मरीज भी अस्पताल पहुंच रहे हैं.
अस्पताल उपाधीक्षक ने बताया कि मौसमी बीमारियों से निबटने के लिए जिला अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें