Advertisement
रेलयात्रियों ने किया हंगामा
परेशानी . किऊल जंकशन पर खुलता है मात्र एक टिकट काउंटर किऊल जंकशन पर मात्र एक अनारक्षित टिकट काउंटर खुले रहने से यात्रियों को टिकट मिलने में काफल परेशानी होती है. जानकारी के अनुसार यहां मात्र आठ बुकिंग क्लर्क पदस्थापित हैं. इनमें से शिफ्ट वाइज तीन क्लर्क ड्यूटी कर रहे हैं. लखीसराय : किऊल रेलवे […]
परेशानी . किऊल जंकशन पर खुलता है मात्र एक टिकट काउंटर
किऊल जंकशन पर मात्र एक अनारक्षित टिकट काउंटर खुले रहने से यात्रियों को टिकट मिलने में काफल परेशानी होती है. जानकारी के अनुसार यहां मात्र आठ बुकिंग क्लर्क पदस्थापित हैं. इनमें से शिफ्ट वाइज तीन क्लर्क ड्यूटी कर रहे हैं.
लखीसराय : किऊल रेलवे जंकशन पर आये दिन सुबह में यात्रियों व बुकिंग क्लर्क के बीच नोंक झोंक होनी आम बात हो गयी है़ किऊल जंकशन पर कार्यरत कर्मचारियों व रेल प्रशासन की लापरवाही के चलते प्रतिदिन एक ही काउंटर से टिकट काटा जाता है़ सुबह के समय स्टेशन से पटना, झाझा, गया व जमालपुर जाने के ट्रेन होने की वजह से यात्रियों का आवागमन काफी ज्यादा होता है़
वहीं दूर दराज से आने वाले यात्री जंकशन के टिकट काउंटर पर जब टिकट लेने जाते हैं तो उन्हें वहां तीन की जगह मात्र एक काउंटर खुला मिलने व यात्रियों की लंबी कतारें लगे रहने से टिकट मिलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है़ यात्रियों को गाड़ियों की सिटी बजने पर गाड़ी छूटने की चिंता सताने लगती है़
रविवार की सुबह भी कुछ ऐसा ही नजारा किऊल जंकशन के बुकिंग काउंटर पर देखने को मिला़ सुबह 9.30 बजे तक एक ही काउंटर खुले रहने की वजह यात्रियों ने गाड़ी छुटने की आशंका को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया़ इस दौरान यात्रियों का रेलकर्मियों के साथ झड़प भी हुई़ हंगामा की जानकारी मिलने के बाद जीआरपी व आरपीएफ जवान मौके पर पहुंच यात्रियों को समझा कर मामले को शांत कराया़
इस संबंध में किऊल जंक्शन के बुकिंग सुपरवाइजर संजय कुमार ने बताया कि कर्मचारियों की कमी की वजह से एक ही काउंटर खोलना उनकी मजबूरी रहती है़ उन्होंने बताया कि उनके यहां 11 कर्मचारियों के स्वीकृत पद की जगह मात्र आठ कर्मचारी कार्यरत हैं. उनमें से भी चार कर्मचारी बिना सूचना के छुट्टी पर चल रहे हैं. एक कर्मचारी को पार्सल में प्रतिनियुक्त किया गया है़ मात्र तीन कर्मचारियों के भरोसे 24 घंटे बुकिंग कार्यालय खोला जाता है़
जल्द किया जायेगा समस्या का समाधान : आरके झा
इस संबंध में मंडल रेल प्रबंधक दानापुर आरके झा ने फोन पर बताया कि किऊल की समस्या उनके संज्ञान में है, जल्द ही इसका समाधान किया जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement