झाझा(जमुई) : रेलवे अस्पताल में कार्यरत मो मंसूर आलम अंसारी को अपराधियों ने अगवा कर तीस लाख रुपये फिरौती की मांग की है.
Advertisement
रेलवे अस्पताल का कर्मी अगवा, मांगी 30 लाख फिरौती
झाझा(जमुई) : रेलवे अस्पताल में कार्यरत मो मंसूर आलम अंसारी को अपराधियों ने अगवा कर तीस लाख रुपये फिरौती की मांग की है. मो मंसूर बीते 15 जून को अहले सुबह अपने निजी काम से हावड़ा जाने को लेकर घर से निकले थे. अपहरणकर्ताओं ने 30 लाख रुपये की फिरौती की मांग की है. नहीं […]
मो मंसूर बीते 15 जून को अहले सुबह अपने निजी काम से हावड़ा जाने को लेकर घर से निकले थे. अपहरणकर्ताओं ने 30 लाख रुपये की फिरौती की मांग की है. नहीं दिये जाने पर जान से मारने की धमकी भी दी है. घटना के बाबत अपहृत मंसूर के पुत्र आजाद अंसारी व शमशेर आलम ने बताया कि पिताजी बुधवार की सुबह लगभग 3 बजे परिवार के सदस्यों के साथ सेहरी कर निजी काम से हावड़ा जाने के लिए घर से निकले थे.
उसी रात 10 बजे के आसपास अपराधियों ने पापा के मोबाइल से घर पर फोन कर बताया कि तुम्हारे पापा का अपहरण कर लिया गया है. 30 लाख रुपये दो और पापा को छुड़ाकर ले जाओ. किसी तरह की होशियारी करोगे तो पापा से हाथ धोना पड़ेगा. अपहरण की खबर सुन कर सभी लोग घबरा गये. परिजनों ने बताया कि 16 जून के 2 बजे फिर फोन आया तथा बोला की रुपयों की व्यवस्था अभी तक क्यों नहीं हुई. उसी रात 11 बजे तीन बार दूसरे नंबर से फोन आया लेकिन कोई बात नहीं हो पायी. बार-बार फोन कट जा रहा था. 17 जून के रात में पुनः फोन आया की
रेलवे अस्पताल का…
यदि जल्द-से-जल्द रुपये नहीं दोगे तो तुम्हारे पिता को खत्म कर दिया जायेगा. अपहृत के पुत्र आजाद अंसारी व शमशेर आलम ने बताया कि घटना की सूचना पाते ही मेरी मां हाजरा खातून ने सुधबुध खो दिया है. उनका इलाज देवघर में चल रहा है. परिजन ने बताया कि हमलोग किसी अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं.
रुपये नहीं देने पर दी जान मारने की धमकी
पहले अपहृत के नंबर से फिर दूसरे नंबर से किया फोन
वाहन चेकिंग के डर से भाग रहे स्कॉर्पियो ने 10 को रौंदा, दो की मौत
सिकंदरा : प्रखंड मुख्यालय स्थित पुरानी चौक के पास शनिवार को जमुई की ओर से आ रही एक अनियंत्रित स्काॅर्पियो ने वाहन चेकिंग कर रही पुलिस गश्ती दल समेत एक शिक्षक व एक बच्चे को रौंद डाला. दुर्घटना में जमुई से बीएलओ कार्य का प्रशिक्षण लेकर लौट रहे शिक्षक पिरहिंडा निवासी मनोज कुमार सिंह समेत एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं सिकंदरा थाना में पदस्थापित प्रशिक्षु एसआइ सुबोध कुमार व राजेश कुमार ठाकुर, एएसआइ मिथिलेश सिंह समेत बीएमपी के दो जवान घायल हो गये. घटना के बाद पुलिस प्रशासन के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और आक्रोशित लोगों ने दुर्घटनास्थल पुरानी चौक सहित सिकंदरा मुख्य चौक को शव के साथ जाम कर दिया.
वाहन चेकिंग के डर से भाग : अन्य दिनों की तरह शनिवार को भी सिकंदरा में विभिन्न जगहों पर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था.
वाहन चेकिंग की…
इस दौरान वाहन चेकिंग के डर से भागने के दौरान जमुई की ओर से आ रही एक स्काॅर्पियो पुरानी चौक के पास तीखे मोड़ पर तेज गति में अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे वाहन चेकिंग कर रहे पुलिस गश्ती दल समेत कई अन्य लोगों व एक बाइक को रौंद डाला. इसमें बीएलओ के मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण प्राप्त कर सिकंदरा लौट रहे शिक्षक मनोज कुमार सिंह गांव पिरहिंडा व सिकंदरा पुरानी चौक निवासी केदार भगत के 10 वर्षीय पुत्र की मौके पर ही मौत हो गयी.
वहीं सिकंदरा थाना में पदस्थापित एसआइ सुबोध कुमार व राजेश कुमार ठाकुर, एएसआइ मिथिलेश सिंह, बीएमपी जवान कमोद राय व कमल थापा, पुरानी चौक निवासी राजा पासवान व स्काॅर्पियो सवार जमुई निवासी रहीम खान घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा लाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिये एएसआइ मिथिलेश सिंह, बीएमपी जवान कमोद राय, रहीम खान को बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया.
लोगों ने किया सड़क जाम
घटना के बाद स्काॅर्पियो चालक व अन्य सवार भागने में सफल रहे. वहीं घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने शव के साथ सिकंदरा मुख्य चौक व पुरानी चौक को जाम कर दिया. जाम के दौरान लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोशित नजर आ रहे थे. और वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिस द्वारा अवैध उगाही व लोगों को परेशान करने का आरोप लगा रहे थे.
सड़क जाम की सूचना पर सिकंदरा पहुंचे एडीएम चौधरी अनंत नारायण व एसपी जयंतकांत ने मृत शिक्षक के एक परिजन को नौकरी व दोनों मृतक के परिजन को उचित मुआवजा देने का आश्वासन देकर सड़क जाम हटवाया. इसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को अंत्यपरीक्षण के लिये जमुई भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement