तेज रफ्तार पर लगाम नहीं. िपता से मिलने दुकान पर जा रहा था शिवम
Advertisement
वाहन से कुचल कर बच्चे की मौत
तेज रफ्तार पर लगाम नहीं. िपता से मिलने दुकान पर जा रहा था शिवम लाखोचक निवासी मनोहर यादव का पांच वर्षीय पुत्र शिवम कुमार घर से अपने पिता के पास सड़क किनारे दुकान पर जा रहा था कि किऊल की और से आ रही पिकअप वैन ने उसे कुचल दिया जिससे घटना स्थल पर उसकी […]
लाखोचक निवासी मनोहर यादव का पांच वर्षीय पुत्र शिवम कुमार घर से अपने पिता के पास सड़क किनारे दुकान पर जा रहा था कि किऊल की और से आ रही पिकअप वैन ने उसे कुचल दिया जिससे घटना स्थल पर उसकी मौत ही हो गयी.
चानन : बुधवार के दिन करीब 10 बजे किऊल-बन्नूबगीचा मुख्य सड़क पर लाखोचक गांव स्थित दुर्गा मंदिर के पास किऊल की ओर से तेज रफ्तार से आ रही पिक-अप वैन ने एक बच्चे को कुचल दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार लाखोचक निवासी मनोहर यादव का पांच वर्षीय पुत्र शिवम कुमार अपने घर से अपने पिता के पास सड़क के किनारे दुकान पर जा रहा था
कि अचानक वह किऊल की और से आ रही पिकअप वैन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर एसआइ राजेश कुमार व कमल सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की लेकिन उन्हें न तो गाड़ी मिली और न ही बच्चे का शव.
पीड़ित परिवार ने इस संबंध में कहा कि जो होना था वह तो हो गया मेरा बेटा तो अब वापस लौट कर नहीं आयेगा. ग्रामीणों के अनुसार पिकअप वैन एवं पीड़ित परिवार के बीच मामला रफा-दफा कर दिया गया है तथा थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. इस संबंध में चानन थानाध्यक्ष कपिलदेव प्रसाद ने बताया कि घटना स्थल पर न तो गाड़ी मिली और न ही लाश. पीड़ित परिजनों के द्वारा भी घटना को लेकर किसी भी तरह का आवेदन नहीं दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement