Advertisement
मुखिया व पैक्स अध्यक्ष से पांच लाख सालाना रंगदारी की मांग
अपराधियों ने दी नरसंहार की धमकी दर्ज करायी प्राथमिकी मेदनीचौकी : शनिवार की शाम 6.19 बजे सूर्यगढ़ा थाना के खर्रा गांव में अलीनगर पैक्स अध्यक्ष अशोक यादव के मोबाइल नंबर 7762915636 पर 9312601490 नंबर के मोबाइल से फोन आया. कहा गया कि तेरी भाभी पिंकी देवी मुखिया बन गयी है, मुझे पांच लाख रुपये सालाना […]
अपराधियों ने दी नरसंहार की धमकी
दर्ज करायी प्राथमिकी
मेदनीचौकी : शनिवार की शाम 6.19 बजे सूर्यगढ़ा थाना के खर्रा गांव में अलीनगर पैक्स अध्यक्ष अशोक यादव के मोबाइल नंबर 7762915636 पर 9312601490 नंबर के मोबाइल से फोन आया. कहा गया कि तेरी भाभी पिंकी देवी मुखिया बन गयी है, मुझे पांच लाख रुपये सालाना दोगे तो ठीक है नहीं तो पूरे परिवार को जान मार देंगे.
बच्चा सहित सबका नरसंहार कर देंगे. इसके पूर्व पीड़ित पैक्स अध्यक्ष के बड़े भाई व नवनिर्वाचित अलीनगर पंचायत की मुखिया पिंकी देवी के पति मुकेश यादव के मोबाइल नंबर 7254877990 पर 5:09 बजे व दूसरा कॉल 05:11 बजे मोबाइल नंबर 9953153184 से जान मारने की धमकी दी गयी व मैसेज कर अशोक यादव के पुत्र की हत्या करने की बात कही गयी. इससे नवनिर्वाचित मुखिया पिंकी देवी व पैक्स अध्यक्ष अशोक यादव बुरी तरह सहमे हुए हैं.
दोनों ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगा रखी है. सूर्यगढ़ा थाने में कांड संख्या 117/16 धारा 385, 387 भादवि के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस संबंध में प्रभारी सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement