मेदनीचौकी : सूर्यगढ़ा प्रखंड के 28 पंचायतों में से मुखिया पद के 24 प्राप्त नतीजों के अनुसार रामपुर पंचायत के कुंदन कुमार व सलेमपुर पश्चिम पंचायत के प्रियरंजन कुमार शैक्षणिक योग्यता में ऊपर है, कुंदन एमटेक हैं, वहीं प्रियरंजन कुमार एमएससी है, जबकि ग्राम कचहरी में रामपुर पंचायत के नव निर्वाचित सरपंच अविनाश कुमार पोस्ट ग्रेजुएट है़
तीन नव निर्वाचित मुखिया अशिक्षित है, जबकि एक सरपंच अशिक्षित है़ नव निर्वाचित दो पंचायत समिति सदस्य स्नातक है़ पंचायत प्रतिनिधियों में कवादपुर पंचायत की निर्वाचित मुखिया सुधा कुमारी सबसे अधिक उम्र 66 वर्ष की है, तो कसबा के निर्वाचित मुखिया कपिलदेव पासवान सबसे कम उम्र 21 वर्ष के हैं.