लखीसराय : तकरीबन 20 दिनों से मौसम में पुरबइया का जोर बना हुआ था. जिसने सोमवार की दोपहर पलटवार लेते हुए पछुआ का रुख कर लिया. इस दरम्यान सांय सांय बहती गरम हवा के थपेड़ों से लोग बेहाल थे. कई तो हवा के इस खौफ से घरों में ही कैद हो कर रह गये. बतातें चलें कि अप्रैल के लगभग पूरे माह पश्चिमी हवा का दबाव बने हुए थे,मई के महीने में हवा का रुख पूर्व की दिशा का हो गया था.
हालांकि यह परिवर्तन अप्रैल की 27 तारीख को ही आ गया था. जो निरंतर जारी था. बल्कि 10,11 व 12 तारीखों में मामूली बारिश के कारण कुछ राहत भी मिलते दिखी. इसके कारण लोगों की रात सुहानी हो गयी थी. यह अलग बात है कि बीती रात हवा में वेग न रहने के कारण लोग गरमी से बिलबिलाते अपनी रात काटी. सोमवार को दिन के बारह बजे के बाद हवा में आये परिवर्तन ने तो और बेहाल कर दिया.
थाना चौक के शिव रंजन कुमार उर्फ लाला बाबू का कहना है कि इस दरम्यान की गरम हवा से चमड़ी जल रही है. पानी पीने के तुरंत बाद दुबारा हलक सूखते प्रतीत हो रहा था. उधर सड़कों की चहल पहल भी अन्य दिनों की अपेक्षा कम पड़ गयी थी. जो आवागमन करते दिखे वो सिर पर गमछा या तौलिया बांधे हुए थे. कृषि वैज्ञानिक डा.बी.के.सिंह ने बताया कि 40 डिग्री सेल्सियस बता रहा था.