लखीसराय : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2016 के तहत जिले में प्रथम चरण के मतदान के दौरान पिपरिया प्रखंड के वलीपुर पंचायत एवं सैदपुरा पंचायत में व्यापक रूप से हुई धांधली को लेकर मुखिया प्रत्याशी पप्पू शर्मा एवं अन्य प्रत्याशियों ने राज्य निर्वाचन आयोग, मुख्यमंत्री जनता दरबार सहित जिला निर्वाचन पदाधिकारी को आवेदन देकर मतगणना पर रोक लगाते हुए पुर्न मतदान कराये जाने की मांग की है.
Advertisement
पिपरिया में मतदान में धांधली के खिलाफ डीएम को दिया ज्ञापन
लखीसराय : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2016 के तहत जिले में प्रथम चरण के मतदान के दौरान पिपरिया प्रखंड के वलीपुर पंचायत एवं सैदपुरा पंचायत में व्यापक रूप से हुई धांधली को लेकर मुखिया प्रत्याशी पप्पू शर्मा एवं अन्य प्रत्याशियों ने राज्य निर्वाचन आयोग, मुख्यमंत्री जनता दरबार सहित जिला निर्वाचन पदाधिकारी को आवेदन देकर मतगणना पर […]
जिप प्रत्याशी रामाश्ंाकर शर्मा ने दिये आवेदन में कहा कि पिपरिया प्रखंड अंतर्गत वलीपुर पंचायत के बूथ संख्या 31 से 42 तक एवं सैदपुरा पंचायत अंतर्गत राहटपुर गांव स्थित बूथ संख्या 58,59 एवं 60 पर दबंग प्रत्याशी के द्वारा बूथ कब्जा कर लिया गया. पिपरिया प्रखंड अंतर्गत वलीपुर पंचायत से चुनाव लड़ रहे मुखिया प्रत्याशी पप्पू शर्मा ने पंचायत में फेंके हुए वैसे मतपत्र जिसपर पी वन ऑफिसर का हस्ताक्षर किया हुआ था,
उसे जिला निर्वाचन पदाधिकारी को आवेदन के साथ दिया था. लेकिन उस पर अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है. वहीं इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग के उप सचिव मिथलेश कुमार साहू ने जिलाधिकारी को प्रत्याशियों के द्वारा दायर किया गया परिवाद की छाया पत्र भेज कर जांच का रिपोर्ट भेजने का निर्देश जिलाधिकारी को दिया. मुखिया प्रत्याशी पप्पू कुमार ने सोमवार को मुख्यमंत्री जनता दरबार में दबंग प्रत्याशी एवं चुनाव पदाधिकारियों के मिली भगत से पंचायत का दस बूथ लूट लिये जाने का आवेदन दिया है. लिखित शिकायत पर भी पदाधिकारियों के द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. आवेदन देने वालों में जिप प्रत्याशी रामा शंकर शर्मा, मुखिया प्रत्याशी पप्पू शर्मा, विभा देवी, बच्चू शर्मा, सरपंच प्रत्याशी शोभा देवी, पंसस प्रत्याशी तनुजा देवी के अलावे पूर्व मुखिया शिवरंजन कुमार उर्फ लाला बाबू, शैलेंद्र कुमार, पंकज कुमार, महेश यादव, विपीन सिंह, संजय साव, रंजीत यादव सहित सैकड़ों समर्थक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement