सूर्यगढ़ा : स्थानीय थाना क्षेत्र के रतनुपुर पिपरिया टोला के समीप एनएच 80 पर रविवार को सड़क हादसे में पंचायत सचिव की मौत हो गयी थी. इसको ले उनके छोटे भाई विश्वजीत कुमार के बयान पर सूर्यगढ़ा थाना में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. ज्ञात हो कि रविवार को लखीसराय […]
सूर्यगढ़ा : स्थानीय थाना क्षेत्र के रतनुपुर पिपरिया टोला के समीप एनएच 80 पर रविवार को सड़क हादसे में पंचायत सचिव की मौत हो गयी थी. इसको ले उनके छोटे भाई विश्वजीत कुमार के बयान पर सूर्यगढ़ा थाना में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. ज्ञात हो कि रविवार को लखीसराय से सूर्यगढ़ा की ओर आ रहे बाइक में विपरीत दिशा से आ रहे
अज्ञात वाहन ने सामने से टक्कर मार दी थी. घटना में बाइक चला रहे सदर प्रखंड के बालगुदर पंचायत के पंचायत सचिव रंजीत कुमार की मौत हो गयी थी. मृतक रंजीत कुमार दामोदरपुर निवासी सत्यनारायण सिंह के पुत्र थे.
पत्नी को पीट कर किया जख्मी
सूर्यगढ़ा. पीरीबाजार थाना क्षेत्र के मनियारचक गांव में सोमवार की शाम ग्रामीण टुनटुन चौधरी ने अपनी पत्नी सोना देवी की पिटाई कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. इसको लेकर घायल सोना देवी ने अपने पति के खिलाफ पीरीबाजार थाना में शिकायत दर्ज करायी है.
पीरीबाजार पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर छानबीन कर रही है. पीरीबाजार के थानाध्यक्ष ने बताया कि पति मानसिक रूप से कमजोर प्रतीत होता है.