लखीसराय : समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में सोमवार को डीएम ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की. बैठक में पदाधिकारियों ने अपने-अपने विभाग का प्रतिवेदन रिपोर्ट सौंपा. जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि जो चिकित्सक सरकारी नौकरी करते हुए प्राइवेट क्लिनिक चला रहे हैं. उनके संबंध में प्रतिवेदन सुपुर्द करें. नगर परिषद लखीसराय कार्यपालक पदाधिकारी को सभी पोखरों की साफ सफाई एवं उसके चारों ओर रास्ता बना कर बिजली की व्यवस्था करने का निर्देश दिया, ताकि लोग वहां भ्रमण कर सकें.
इसके साथ उन्होंने अतिक्रमण हटाने के लिये नापी कर लाल अतिक्रमित जगहों पर तीर निशान लगाने को कहा. पीएचइडी विभाग एवं शिक्षा विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि जिले के जितने विद्यालयों में चापाकल खराब है. उसकी सूची लेकर दो दिनों में मरम्मत कर उसे चालू करने का निर्देश दिया. इस पर पीएचइडी एसडीओ ने डीएम को जानकारी दी कि वर्तमान में सिर्फ दस चापाकल खराब है.
बैठक में डीएम ने सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता को जिले के सभी नहरों के चारों तरफ पौधारोपण कराने का निर्देश दिया. वहीं द मुंगेर-जमुई कॉपरेटिव बैंक को निर्देश देते हुए कहा कि जो पैक्स से ऋण लेने के बाद डिफाॅल्टर हो चुके हैं वैसे ऋणधारकों पर प्राथमिकी दर्ज करें. उन्होंने गबन के आरोपी सलेमपुर के पूर्व पैक्स अध्यक्ष को गिरफ्तार करने का आदेश दिया. स्थानीय अभियंता को कहा कि सांसद, विधायक, राशि मिलने के बाद भी अपूर्ण पड़ी योजना की जांच करें.
भवन विभाग के अभियंता को केंद्रीय विद्यालय के जर्जर भवन की मरम्मत कराने का आदेश दिया. बैठक जानकारी दी गयी कि जल संसाधन सह योजना मंत्री राजीव रंजन सिंह ललन के विधान परिषद मद की 16-17 का सारी राशि लखीसराय जिला को दे दी गयी है. इसके पूर्व उन्होंने सारी राशि मुंगेर जिला को दे दी थी. बैठक में सभी विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.