परेशानी. शनिवार को पारा 43 डिग्री तक पहुंचने की संभावना, न्यूनतम तापमान बढ़ने से रात में भी राहत नहीं
Advertisement
दो डिग्री बढ़ जिले में 41 डिग्री पर पहुंचा पारा
परेशानी. शनिवार को पारा 43 डिग्री तक पहुंचने की संभावना, न्यूनतम तापमान बढ़ने से रात में भी राहत नहीं जिले में गरमी से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. सोमवार को पारा दो डिग्री बढ़ कर 41 डिग्री पर पहुंच गया. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक अगले पांच दिनों तक जिला लू की चपेट में रहेगा. शनिवार को पारा […]
जिले में गरमी से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. सोमवार को पारा दो डिग्री बढ़ कर 41 डिग्री पर पहुंच गया. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक अगले पांच दिनों तक जिला लू की चपेट में रहेगा. शनिवार को पारा 43 डिग्री के करीब होने का अनुमान है.
लखीसराय : सोमवार को पारा एक बार फिर दो डिग्री बढ़ कर 41 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा. 23 किलोमीटर/घंटा की रफ्तार से तेज पछिया हवा के कारण लोगों की परेशानी बनी रही. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक अगले पांच दिनों तक जिला लू की चपेट में रहेगा. पारा 42 पार होने की वजह से परेशानी बढ़ेगी. शनिवार को पारा 43 के करीब होने का अनुमान है. जानकारों के मुताबिक ऐसे हालात में बहुत जरूरी होने पर ही लोग दोपहर में बाहर निकलें. न्यूनतम तापमान बढ़ने से रात में भी लोगों को राहत नहीं मिलने की संभावना है.
स्कूली बच्चों को राहत नहीं
गरमी को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों का संचालन समय में बदलाव किया है. अब स्कूल का संचालन प्रात:कालीन सत्र में हो रहा है, लेकिन छुट्टी के समय धूप इतनी तीखी हो जाती है कि बच्चों के लिए घर लौटना मुश्किल हो जाता है. स्कूल से घर लौटने तक उनके चेहरे कुम्हला जाते हैं. सुबह से ही हवा गरम होकर लू बरसा रही है. छुट्टी के समय धूप इतनी तीखी हो जाती है कि स्कूली बच्चे बीमार हो रहे हैं. काफी संख्या में बच्चे लू की चपेट में आ रहे हैं. उन्हें कै-दस्त की शिकायत हो रही है.
शीतल पेय,तरबूज आदि की बिक्री बढ़ी: गरमी के कारण बाजारों में तरबूज, डाभ, खरबूज आदि की बिक्री बढ़ गयी है. लोग खाने से ज्यादा तरल पदार्थ का सेवन कर रहे हैं. सत्तू की मांग भी बढ़ गयी है.
पंखे की हवा भी अप्रभावी: पारा चढ़ने के साथ ही कूलर की मांग भी काफी बढ़ गयी है. गरमी बढ़ने की वजह से पंखे से भी गरम हवा निकल रही है, जो गरमी दूर करने अप्रभावी साबित हो रहा है. कूलर से कुछ हद तक राहत मिल रही है.
अगले छह दिनों का संभावित तापमान (डिग्री सेल्सियस में )
तिथि अधिकतम न्यूनतम
26/04 42 24
27/04 42 27
28/04 42 26
29/04 42 25
30/04 43 25
01/05 42 25
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement