लखीसराय/कजरा : नवनिर्मित आइसक्रीम फैक्टरी के उद्घाटन के पहले मशीन में कंप्रेशर डालने के क्रम में अचानक तेज आवाज के साथ हुए विस्फोट में रवि कुमार उर्फ छब्बू मंडल (22) की मौत हो गयी.
Advertisement
आइसक्रीम फैक्टरी में विस्फोट
लखीसराय/कजरा : नवनिर्मित आइसक्रीम फैक्टरी के उद्घाटन के पहले मशीन में कंप्रेशर डालने के क्रम में अचानक तेज आवाज के साथ हुए विस्फोट में रवि कुमार उर्फ छब्बू मंडल (22) की मौत हो गयी. घटना जिले के कजरा स्थित मदनपुर पंचायत के वार्ड नंबर चार केशोपुर बाबाथान में बुधवार की अपराह्न लगभग एक बजे हुई. […]
घटना जिले के कजरा स्थित मदनपुर पंचायत के वार्ड नंबर चार केशोपुर बाबाथान में बुधवार की अपराह्न लगभग एक बजे हुई. मृतक केशोपुर कजरा के दिनेश मंडल का पुत्र था. घटना में एक अन्य के मामूली रूप से जख्मी होने की सूचना है. कजरा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि उद्घाटन के पूर्व युवक द्वारा मशीन में कंप्रेशर डालने के क्रम में विस्फोट हुआ, जिसमें युवक की मौत हो गयी.
जानकारी के अनुसार गांव के ही विनोद सिन्हा के पुत्र रूपेश सिन्हा की केशोपुर बाबाथान में नवनिर्मित आइसक्रीम फैक्टरी का दो दिन बाद उद्घाटन होना था. फैक्टरी में मिस्त्री को बुला कर कंप्रेशर डालने का कार्य हो रहा था. इसी दौरान अचानक विस्फोट हुआ. घटना में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे सूर्यगढ़ा पीएचसी लाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गयी.
सूर्यगढ़ा पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सत्येंद्र कुमार ने बताया कि पीएचसी लाने के पूर्व ही युवक की मौत हो गयी थी. कजरा एसएचओ रंजीत कुमार ने कहा कि पीरीबाजार थाना क्षेत्र में हुई घटना की सूचना पीरीबाजार पुलिस को दी
गयी है.
युवक की मौत
केशोपुर गांव के वार्ड नंबर चार बाबाथान की घटना
नवनिर्मित आइसक्रीम फैक्टरी का शीघ्र होना था उद्घाटन
मशीन में कंप्रेशर डालने के क्रम में तेज आवाज के साथ हुआ विस्फोट
सूर्यगढ़ा पीएचसी लाने के क्रम में रास्ते में ही हुई युवक की मौत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement