ध्वजा गाड़कर होगी हनुमानजी की पूजा
Advertisement
रामनवमी कल. महावीरी पताका से सजा बाजार, पूजा सामग्री की खरीदारी में जुटे लोग
ध्वजा गाड़कर होगी हनुमानजी की पूजा रामनवमी को ले शहर में दर्जनों दुकानें खुल गयी हैं. जिले भर के सैकड़ों हनुमान मंदिरों में लोग पूजा-अर्चना की तैयारी में जुट गये हैं. लखीसराय : रामनवमी को लेकर बाजार में महावीरी पताका की दुकानें सज चुकी हैं. चहुंओर लाल पताका बाजार की शोभा बढ़ा रही है. लोग […]
रामनवमी को ले शहर में दर्जनों दुकानें खुल गयी हैं. जिले भर के सैकड़ों हनुमान मंदिरों में लोग पूजा-अर्चना की तैयारी में जुट गये हैं.
लखीसराय : रामनवमी को लेकर बाजार में महावीरी पताका की दुकानें सज चुकी हैं. चहुंओर लाल पताका बाजार की शोभा बढ़ा रही है. लोग महावीरी पताका की खरीदारी शुरू कर दिये हैं. इस बार बाजार में ढाई से तीन लाख रुपये तक की महावीरी पताका का कारोबार होने की संभावना है. शहर में भी कई जगह महावीरी पताका तैयार होता है.
किराना दुकानों के अलावे पूजन सामग्री बेचने वाले कारोबारी द्वारा महावीरी पताका बेचा जाता है. शहर में पचास से अधिक दुकानों में इसका कारोबार होता है. खुदरा दुकानदार पांच सौ से दो हजार रुपये तक का महावीरी पताका बेच लेते हैं.
ठाकुरबाड़ी व हनुमान मंदिरों में रामनवमी की विशेष पूजा की तैयारी
जिले भर में अधिकतर चौक-चौराहे पर हनुमान मंदिर या मूर्ति स्थापित हैं. इसके अलावे विभिन्न ठाकुरबाड़ियों व घरों में भी रामनवमी के मौके पर विधिपूर्वक बजरंगवली की पूजा कच्चे बांस में महावीरी पताका डालकर उसे स्थापित करने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए श्रद्धालु अभी से ही बांस की खरीदारी करने लगे हैं.
आम तौर पर रामनवमी की सुवह या एक दिन पूर्व बांस को लाकर उसे छिलकर तैयार किया जाता है. बांस आमतौर पर एक सौ रुपया तक में उपलब्ध हो रहा है. जबकि महावीरी पताका की कीमत 30 रुपया से लेकर सौ रुपया तक है. पूजन के पूर्व बांस को धोकर उसमें हल्दी और सिंदूर का लेप लगाकर आम्रपल्लव लगाकर बांस के शीर्ष पर महावीरी पताका लगाकर महावीरी ध्वजा तैयार किया जाता है.
वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिपूर्वक राम भक्त हनुमान के प्रतिक स्वरूप उक्त ध्वजा का पूजन कर उसे हनुमान मंदिर,ठाकुरबाड़ी,घरों में स्थापित किया जाता है. घरों में पूजन के लिए नेवेद्य,फल के अलावे आटे से बना विशेष प्रकार का सूखा प्रसाद बनाया जाता है.
जिले में 2.5 से 3 लाख के पताका िबकने की उम्मीद
घरों में भी हो रही रामनवमी की तैयारी
घरों में भी श्रद्धालु राम नवमी की तैयारी में जुटे हैं. महावीरी ध्वजा स्थापित करने से पूर्व घरों की साफ-सफाई कर पूजन की तैयारी की जा रही है. बाजारों में भी पूजन व किराना दुकानों में खरीदारों की आवाजाही देखी जा रही है. कई जगहों पर इसे भगवान राम के जन्मोत्सव के रूप में भी मनाया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement