27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्री रामचरित मानस यज्ञ को ले महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

श्री रामचरित मानस यज्ञ को ले महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा चकाई. प्रखंड स्थित काकोरिया गांव में श्रीश्री 108 रामचरित मानस नवाह्न परायण महायज्ञ को लेकर गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गयी. यात्रा का शुभारंभ गांव स्थित शिव मंदिर परिसर से किया गया. जो रामसिंहडीह गांव होते हुए केवाल दुर्गा मंदिर के समीप अपर बदुआ […]

श्री रामचरित मानस यज्ञ को ले महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा चकाई. प्रखंड स्थित काकोरिया गांव में श्रीश्री 108 रामचरित मानस नवाह्न परायण महायज्ञ को लेकर गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गयी. यात्रा का शुभारंभ गांव स्थित शिव मंदिर परिसर से किया गया. जो रामसिंहडीह गांव होते हुए केवाल दुर्गा मंदिर के समीप अपर बदुआ घाट पहुंच कर विद्वान पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भर कर वापस यज्ञ स्थल पहुंचा. मौके पर यज्ञ के आयोजक लाल बाबा ने जानकारी देते बताया कि यज्ञ के दौरान यज्ञाचार्य के रूप में पंडित विनोद शास्त्री जी महाराज,उपाचार्य पंडित रूपाचार्य शास्त्री एवं अयोघ्या से आये शशिभूषण शास्त्री जी महाराज प्रवचन मौजूद रहेंगे.यज्ञ के दौरान लोग इन विद्वान पंडित के प्रवचन सुन सकेंगे. साथ ही बताया कि इस दौरान मिथिलाधाम से आयी लीलामंडली द्वारा रात्रि में रोज भव्य रामलीला का भी मंचन किया जायेगा.उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2007 में हमने 108 यज्ञ कराने का संकल्प लिया था. काकोरिया गांव में आयाजित यह 55 वां यज्ञ है.इसके बाद सोनो थानाक्षेत्र के खपरीया के रक्शा गांव में वैशाख माह में 56 वां यज्ञ का आयोजन कराया जायेगा. काकोरिया गांव में आयोजित हो रहे यज्ञ में मुख्य यजमान के रूप में किशुन यादव व प्रभू यादव हैं.इसके अलावे यज्ञ को सफल बनाने में यज्ञ समिति के अध्यक्ष कामदेव पासवान, शिवनारायण पासवान,किशोरी यादव,लीलो यादव,गोविंद पंडित,नरेश सिंह,कार्तिक पासवान,कामदेव पासवान,मनोज पासवान,नेपाली यादव, ओमप्रकाश पासवान,दिलीप कुमार सिंह, निर्वतमान मुखिया राजेश सिंह लगे हुए हैं. मौके पर आयोजक लाल बाबा ने यज्ञ की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यज्ञ से देवत्व शक्ति में बढ़ोतरी होती है और देवता इसी शक्ति से विश्व का कल्याण करते हैं.दूसरी ओर नारोडीह गांव में भी महावीर मंदिर के परिसर में यज्ञ की सफलता को ले भव्य कलशयात्रा निकाला गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें