ताड़ी कारोबारियों ने की बैठक
Advertisement
ताड़ी बिक्री पर रोक का किया विरोध
ताड़ी कारोबारियों ने की बैठक सरकार के फैसले के विरोध में की नारेबाजी लखीसराय : सरकार के द्वारा ताड़ी बेचने पर प्रतिबंध लगाने के विरोध में जिले के ताड़ी विक्रेताओं ने एकजुट होकर शहर के नया बाजार आर लाल कॉलेज के समीप स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में बैठक की. इस दौरान सरकार विरोधी नारे […]
सरकार के फैसले के विरोध में की नारेबाजी
लखीसराय : सरकार के द्वारा ताड़ी बेचने पर प्रतिबंध लगाने के विरोध में जिले के ताड़ी विक्रेताओं ने एकजुट होकर शहर के नया बाजार आर लाल कॉलेज के समीप स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में बैठक की. इस दौरान सरकार विरोधी नारे लगाते हुए ताड़ी से प्रतिबंध हटाने की मांग की. बैठक की अध्यक्षता मनोज कुमार चौधरी ने की. ताड़ी विक्रेताओं का कहना था कि पुश्तैनी कारोबार को बंद किये जाने से वे भुखमरी की कगार पर पहुंच गये हैं.
ताड़ी बेच कर सैकड़ों लोग अपने घर चला रहे है. इस पर प्रतिबंध लगने से उनके सामने परिवार के भरण-पोषण का कोई उपाय नहीं बच रहा. इससे सरकार के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराब पर पांबदी लगायी, वे इसका समर्थन करते हैं, लेकिन ताड़ी जो स्वास्थ्य के लिए सेहत मंद भी होती है. पीलिया रोग में ताड़ी पीने से काफी फायदा होता है तथा लोगों पर इसका बुरा प्रभाव नहीं पड़ता, तो किस कारण सरकार ने ताड़ी बेचने पर पाबंदी लगायी है. अगर जल्द सरकार ने इस पर ध्यान देते हुए ताड़ी बेचने की अनुमति नहीं दी या
कोई दूसरा व्यवसाय उपलब्ध नहीं कराया तो हमलोग उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे. मौके पर महेश चौधरी, किशोर चौधरी, विनोद चौधरी, हीरा चौधरी, नंदलाल चौधरी, जागो चौधरी, नागो चौधरी, डोमन चौधरी के अलावे सैकड़ों ताड़ी विक्रेता मौजूद थे. उन्होंने विरोध प्रदर्शन के उपरांत कहा कि इस समस्या को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से राज्य सरकार से समस्या का निदान कराने की मांग की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement