लखीसराय : सरकार की मंशा पूर्ण रूप से शराबबंदी पर अब सरकारी अधिकारी व कर्मी भी ध्यान देंगे. सभी महकमे के लोग अब सामूहिक रूप से शपथ में शराब से तौबा करेंगे. इसकी रूपरेखा तैयार कर ली गयी है. सरकार द्वारा इसके लिये अधिसूचित भी किया जा चुका है. अधिकारिक सूत्रों के मानें तो जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय में कार्यरत सभी अधिकारी व कर्मी एक साथ पांच अप्रैल को शराब हाथ नहीं
लगाने की शपथ लेंगे साथ ही दूसरों को भी शराब से मुंह मोड़ने को उत्प्रेरित करेंगे और बतायेंगे कि शराब का स्वास्थ्य पर कितना बुरा प्रभाव पड़ता है. सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों को मद्य निषेध को ले जारी मुख्य सचिव के निर्देश के मुताबिक आदेश का अनुपालन जिलाधिकारी करायेंगे.
इस आशय की शपथ पांच अप्रैल को सामूहिक तौर पर ली जायेगी. जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा व वरीय अधिकारियों के निर्देश के मुताबिक समाहरणालय में आगामी पांच अप्रैल को शराब से तौबा को शपथ दिलायी जायेगी. शपथ के क्रम में सभी अधिकारी व कर्मी स्वयं उच्चारण करेंगे.