35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिवेशन सह चुनाव. मौके पर संघ अध्यक्ष बोले

मूल वेतन दे सरकार भिन्नता के बावजूद माध्यमिक शिक्षक संघ एक : सुरेश राय अधिवेशन के दौरान नियोजित शिक्षकों ने अपनी बात रखी व मांगों के लिए संघर्ष को जारी रखने का निर्णय लिया लखीसराय : शनिवार को जिले के उच्च विद्यालय बड़हिया में जिला माध्यमिक शिक्षक संघ का अधिवेशन सह चुनाव कार्यक्रम आयोजित किया […]

मूल वेतन दे सरकार

भिन्नता के बावजूद माध्यमिक शिक्षक संघ एक : सुरेश राय
अधिवेशन के दौरान नियोजित शिक्षकों ने अपनी बात रखी व मांगों के लिए संघर्ष को जारी रखने का निर्णय लिया
लखीसराय : शनिवार को जिले के उच्च विद्यालय बड़हिया में जिला माध्यमिक शिक्षक संघ का अधिवेशन सह चुनाव कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष श्याम नंदन सिंह ने की. कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ छात्र कल्याण कोष के अध्यक्ष सुरेश राय ने किया.
मुख्य अतिथि प्रमंडलीय अध्यक्ष राम नरेश पांडेय, सचिव अशोक राय, अतिथि के रूप में राम कृष्ण वर्मा, समाजवादी नेता शिव बालक सिंह, भाकपा नेता प्रमोद शर्मा ने किया. मौके पर सुरेश राय ने कहा कि आपस में भिन्नता के बावजूद माध्यमिक शिक्षक संघ का एक मंच है. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार नियोजित शिक्षकों को एक समान मूल वेतन नहीं देगी, माध्यमिक शिक्षक संघ की लड़ाई जारी रहेगी. मौके पर अशोक राय, रामनरेश पांडेय, केएन सिंह, विपिन कुमार चौधरी आदि ने विस्तारपूर्वक माध्यमिक शिक्षक संघ पर प्रकाश डाला व कहा कि जब तक नियोजित शिक्षकों को मूल वेतन नहीं मिलेगी संघर्ष जारी रहेगा.
वहीं मौके पर संघ का चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें जिनमें अध्यक्ष पद पर राम भरोसी सिंह, उपाध्यक्ष पद पर अरबिंद कुमार भारती, सचिव पद पर संजीव कुमार, संयुक्त सचिव पद पर डा राम प्रवेश कुमार, जयंत कुमार, रंजीत कुमार, विभाष करण, दिनेश कुमार, कोषाध्यक्ष पद पर अवधेश कुमार, परीक्षा अध्यक्ष उमेश आचार्य, परीक्षा सचिव पद पर सहदेव प्रसाद सिंह,
राजेश कुमार व राज्य परिषद पद पर विपिन कुमार सर्व सम्मत से चुने गये. राज्य से चुनाव पर्यवेक्षक राम पुकार सिंह, मतदान पदाधिकारी रामाकांत शर्मा, रामाशीष प्रमंडलीय चुनाव आयुक्त राम प्रकाश थे. चुनाव पर्यवेक्षक राम पुकार राय ने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें