उमंग. होली के रंग में रंगने लगा शहर, लोगों पर चढ़ी मस्ती
जैसे-जैसे होली नजदीक आता जा रहा है. जिले में होली का रंग चढ़ने लगा है. जगह-जगह फगुआ गीत गाये जाने लगे हैं. जानकारी के अनुसार 23 को होलिका दहन का कार्यक्रम के साथ ही होली का आगाज हो जायेगा.
लखीसराय : गांव की गलियों से लेकर शहर के चौक-चौराहे तक सभी जगह होली की मस्ती लोगों के सर चढ़कर बोलने लगी है. जगह-जगह होली को लेकर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. होली मिलन समारोह तो कहीं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है. लोग होली के लजीज व्यंजनों के साथ होली की मौज-मस्ती की तैयारी में जुट गये हैं.
शुरू हुआ श्री श्याम फागुन महोत्सव कार्यक्रम
शहर गोशाला प्रांगण में शुक्रवार से श्री श्याम मंदिर कमेटी लखीसराय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय श्याम फागुन महोत्सव का शुभारंभ हुआ. इसके पहले दिन शहर के गोशाला गली प्रांगण में निशान निशान पूजन, ज्योत व भजन-कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालु भक्त शामिल हुए. शनिवार 19 मार्च को प्रात: 09 बजे से गोशाला गली से श्याम मंदिर तक भव्य निशान पद यात्रा निकाली जायेगी.
इसी दिन संध्या 05 बजे श्याम मंदिर प्रांगण में ग्यारस ज्योत-भजन कीर्तन कार्यक्रम भजन-नृत्य नाटिका होगा. रविवार 20 मार्च को श्री श्याम ज्योति पाठ-भावपूर्ण नाटिका का कार्यक्रम होगा. जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन द्वारा भी 20 मार्च को होली के मौके पर एक कवि गोष्ठी आयोजित किया गया है. वहीं 21 मार्च को शहर के डीएलपी क्लव में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है.
चाइनीज सामानों से पटा बाजार. होली पर चाइनीज सामानों से बाजार पट चुका है. तरह-तरह की खूबसूरत पिचकारियों के अलावे कई तरह के मास्क भी बाजारों में उपलब्ध हैं. बाजार में होली को लेकर तरह-तरह की टोपियां उपलब्ध करायी गयी हैं. इनमें से गोल, चौकोर व लंबी टोपियों का बाजार में अच्छी क्रेज है. होली पर मोदी टोपी की भी काफी धूम मची है.
23 मार्च की सुबह होलिका दहन व 24 मार्च को होली : लखीसराय. होली को लेकर असमंजस की स्थित अब भी बनी हुई है. ज्योतिषाचार्य उमाशंकर व्यास जी के मुताबिक 23 मार्च की सुबह होलिका दहन व 24 मार्च को होली का त्योहार मनाया जायेगा. क्षेत्र के आचार्य ने पंचांगों के आधार पर भी इसे दूर करने की कोशिश की.
ऋषिकेश पंचांग : ज्योतिषाचार्य श्री व्यास जी के मुताबिक 22 मार्च को पूर्णिमा अपराह्न 2:29 बजे से प्रारंभ हो रहा है जो 23 मार्च की दोपहर 4:07 बजे तक रहेगी. भद्रा योग 23 मार्च की सुबह 4:18 बजे तक है. होलिका दहन पूर्णिमा में भद्रा योग की समाप्ति पर ही होनी चाहिए. 24 मार्च को होली का त्योहार मनाया जायेगा.
बनारस पंचांग : आचार्य प्रणय जी के मुताबिक बनारस पंचांग में भी 22 मार्च संध्या चार बजे से पूर्णिमा प्रारंभ हो रहा है जो 23 मार्च दोपहर चार बजे तक है. 22 मार्च की रात 3:18 बजे तक भद्रा है. भद्रा में होलिका दहन नहीं करना चाहिए. 23 मार्च को 3:30 बजे सुबह से होलिका दहन किया जायेगा. 24 मार्च को होली मनाया जायेगा.
महावीर पंचांग : महावीर पंचांग के मुताबिक होलिका दहन सुबह चार बजे से है. 23 मार्च की सुबह 3:18 बजे तक भद्रा है. भद्रा में होलिका दहन व रक्षा बंधन दोनों वर्जित है.
बाजार पर चढ़ा होली का रंग खरीदारी की धूम
रंगों का त्योहार होली को लेकर बाजार भी सज चुका है. दुकानों में त्योहार को लेकर हर तरह का सामान उपलब्ध हैं. रंग-बिरेगे पायजामा-कुरते से लेकर बच्चों के लिए डिजाइनर धोती-कुरता सेट दुकानों की शोभा बढ़ा रहा है. लड़कियां व महिलाओं को कॉटन व सिंथेटिक साड़ियां सहित सलवार सूट भा रहा है.