36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी बस पड़ाव में नहीं लगते वाहन, मुख्य सड़क पर जाम

लखीसराय : जिला मुख्यालय में सरकारी बस स्टैंड रहने के बावजूद बस चालकों के द्वारा बस स्टैंड में बस नहीं लगाये जाने के कारण मुख्य मार्ग में बराबर जाम की समस्या से शहरवासियों को जूझना पड़ता है. उसके बावजूद भी जिला प्रशासन अवैध रूप से चल रहे बस स्टैंड को निर्धारित सरकारी बस स्टैंड में […]

लखीसराय : जिला मुख्यालय में सरकारी बस स्टैंड रहने के बावजूद बस चालकों के द्वारा बस स्टैंड में बस नहीं लगाये जाने के कारण मुख्य मार्ग में बराबर जाम की समस्या से शहरवासियों को जूझना पड़ता है. उसके बावजूद भी जिला प्रशासन अवैध रूप से चल रहे बस स्टैंड को निर्धारित सरकारी बस स्टैंड में चलवा पा रही है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला परिषद के द्वारा बाय पास रोड में कवैया थाना के पीछे भव्य बस स्टैंड का निर्माण कराया गया. इसके चलते अवैध रूप से बाजार समिति, कचहरी के पास जमुई मोड़ आदि जगहों पर बस चालकों के द्वारा अनियंत्रित रूप से आड़े तिरछे कर बस लगा कर सवारी को चढ़ाया जाता है. तत्कालीन जिलाधिकारी मनोज कुमार ने इस संबंध में जिले के बस मालिकों के साथ बैठक कर निर्णय लिया था कि 12 फरवरी 2014 से नया बस पड़ाव से बस खुलवाने का आदेश दिया था. वहीं विद्यापीठ से जमुई मोड़ तक जितने भी अवैध बस स्टैंड संचालित हैं उसे बंद करा देने का आदेश दिया था.
जिसको लेकर तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी पूनम कुमारी को निर्देश दिया था कि बस पड़ाव में चापाकल, शौचालय, यात्रियों की बैठने की सुविधा आदि का व्यवस्था करने का आदेश दिया था. इस पर कार्यपालक पदाधिकारी ने बस पड़ाव में चापाकल, शौचालय आदि की व्यवस्था का इंतजाम करवा दिया गया परंतु उसके बावजूद भी आज तक बस पड़ाव से एक भी बस नहीं खुल पायी है. जितनी भी व्यवस्था है वह जर्जर है. जिसे देखने वाला कोई नहीं है.
इधर बस चालकों द्वारा शहर के एकलौती सड़क बस जहां तहां रोक कर सवारी को उठा रहे हैं. इससे बराबर सड़क जाम की समस्या से शहरवासियों को जूझना पड़ता है. कचहरी के पास बस, ऑटो आदि रूकती है और सवारी उतारते हैं और चढ़ाते हैं. जिस कारण वहां पर बराबर जाम लगा रहता है. उसी प्रकार बालिका विद्यापीठ चौक, स्टेशन के पास अवस्थित शहीद द्वार के समीप, बड़ी दुर्गा स्थान के समीप, बाजार समिति के पास अवैध रूप से स्टैंड बनाया हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें