जिले में मोबाइल से धमकी देने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. बुधवार को मुंगेर-जमुई सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के निदेशक ने एसपी को आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है. कहा है कि प्रवीण कुमार नामक फौज का जवान उन पर धौंस जमाते हुए सपरिवार मारने की धमकी देता है.
Advertisement
सपरिवार मारने की धमकी
जिले में मोबाइल से धमकी देने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. बुधवार को मुंगेर-जमुई सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के निदेशक ने एसपी को आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है. कहा है कि प्रवीण कुमार नामक फौज का जवान उन पर धौंस जमाते हुए सपरिवार मारने की धमकी देता है. लखीसराय : बुधवार को मुंगेर-जमुई सेंट्रल […]
लखीसराय : बुधवार को मुंगेर-जमुई सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक मुंगेर के निदेशक सह टाउन थाना क्षेत्र के खगौर निवासी रामाकांत यादव को गांव के ही एक युवक के द्वारा पूरे परिवार के साथ जान से मारने की धमकी मोबाइल द्वारा दी गयी है. इसे लेकर दशहत में परिजनों के साथ निदेशक ने पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार को एक आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है.
उन्होंने दिये आवेदन में कहा है कि मोबाइल नंबर 08699280147 से दिनांक नौ फरवरी 2016 को एक बजकर 29 मिनट पर मोबाइल नंबर 09557456283 से 9470243871 पर फोन कर पूरे परिवार को जान मारने की धमकी दी गयी. उन्होंने बताया कि इस फोन से हमारे ही गांव के स्वर्गीय भुखन यादव के पुत्र प्रवीण कुमार के द्वारा कुछ भी बहाना बना कर उठा लेने व जान मारने की धमकी दी जा रही है. इसकी शिकायत उसके घरवाले को भी की गयी उसके बावजूद भी वह धमकी दे रहा है.
वह फौज में रहने के कारण धौंस देता है. इस हरकत से वह व उनके परिजन काफी भयभीत हैं. निदेशक ने आशंका जतायी है कि वह उनके परिवार की हत्या करा सकता है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में जांच की जायेगी. सत्यता पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement