लखीसराय : सोमवार को पटना-भागलपुर रेलखंड के धनौरी स्टेशन पर भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का इंजन फेल हो जाने से पौने दो घंटे तक ट्रेन रुकी रही. ट्रेन के इंजन खराब की सूचना पर मोकामा से दूसरा इंजन लाकर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. खासकर इंटरसिटी एक्सप्रेस से बड़हिया जाने वाले शिक्षकों के अलावे पटना से डेली यात्रा करने वाले यात्री परेशान रहे.
इस संबंध में किऊल के एआइएन सुनील कुमार ने बताया कि 13401 भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी अपने नियत समय पर भागलपुर से खुली, पर धनौरी स्टेशन के समीप इंजन का ब्रेक डाउन हो गया. काफी कोशिश के बाद भी इंजन सही नहीं होने के कारण मोकामा से इंजन मंगाया गया. इंजन को जोड़ कर दानापुर के लिए ट्रेन रवाना किया गया. इस दौरान लगभग एक घंटा 45 मिनट ट्रेन रुकी रही, लेकिन इससे मेन लाईन में किसी ट्रेन का परिचालन प्रभावित नहीं हुआ.