सोनो : चरकापत्थर क्षेत्र में नक्सलियों के जमावड़े की सूचना पर जिला पुलिस, एसएसबी व सीआरपीएफ द्वारा संयुक्त रूप से चलाये गये अभियान ओफ्स शेडो वन कामयाब रहा. जिसमें नक्सलियों के खिलाफ हुए घंटों मुठभेड़ में जवानों ने नक्सल जोनल कमांडर चिराग दा को मार गिराया. उक्त बातें सीआरपीएफ डीआइजी केके सिंह व पुलिस कप्तान जयंतकांत ने प्रेस वार्ता के दौरान कही.
पुलिस को 28 जनवरी को सूचना मिली थी कि खिजरा, तुबा पहाड़ व असरखो के पहाड़ी जंगली इलाके में चिराग अपने दस्ता के साथ डेरा डाले हुए है और बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. सूचना पर एसपी जयंतकांत, एसएसबी कमांडेंट एमएस यादव, सीआरपीएफ के कमांडेंट अमरेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर ओफ्स शेडो वन आॅपरेशन शुरू किया. 29 जनवरी की संध्या पांच बजे खिजरा व कथावर के बीच जंगली पहाड़ी पर से नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी.
जवानों ने भी जवाबी फायरिंग किया़ दो घंटे की गोलीबारी के बाद पैरामिलिट्री फोर्स ने मानव रहित एयर क्राफ्ट छह फायरिंग (यूबीजीएफ फायर) किया. जिसके बाद से नक्सलियों की ओर से फायरिंग बंद हो गयी़ शनिवार की सुबह पुलिस द्वारा मुठभेड़ के क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया. जिसमें जोनल कमांडर दूरस्थ पहाड़ी पर मृत अवस्था में पुलिस के हाथ लगा़ शव के समीप से पुलिस से लूटी गयी एक राइफल बरामद हुआ. जबकि शव से कुछ दूर दो अन्य देसी राइफल व एक पिस्टल मिला़ आसपास से पुलिस ने कई जिंदा कारतूस भी बरामद किया है़