लखीसराय : बुधवार को जिला समाहरणालय के जनसंपर्क विभाग के समीप जिला परिषद के नव निर्मित भवन का उद्घाटन एक समारोह आयोजित कर जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुदामा देवी व डीएम उदय कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. समारोह की अध्यक्षता डीडीसी रमेश कुमार ने की. विशिष्ट अतिथि सूर्यगढ़ा विधायक प्रह्लाद यादव थे.
अपने उद्घाटन भाषण में जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुदामा देवी ने कहा कि लखीसराय जिला घोषित होने के बावजूद आज तक जिला परिषद का अपना भवन व कार्यालय स्थायी नहीं था. इससे जिला परिषद सदस्यों को बैठक आदि करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था. भवन के उद्घाटन से यह समस्या दूर हो गयी. राजद विधायक प्रह्लाद यादव ने कहा कि जिला परिषद ने अपने संसाधन से जिला परिषद भवन का निर्माण कर एक पुनीत कार्य किया है.
उन्होंने कहा कि अब जिला परिषद सदस्यों व उनके कर्मियों अपना भवन मिला है. मौके पर जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन ने जिला परिषद भवन निर्माण में सहयोग किया है. साथ ही शुभकामना दी. इस मौके पर उप समाहर्ता भानू प्रकाश, जिप उपाध्यक्ष रिंकू देवी, जिप सदस्य वृजनंदन शर्मा उर्फ ढिल्लन सिंह, महेंद्र यादव, अमित सागर, नवनीत कुमार,बीडीओ मंजूर मनोहर मधु, मो. इरफान, जॉन मिल्टन पासवान, श्याम किशोर सिंह, भगवान यादव , नरेश यादव आदि उपस्थित थे.