27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसाइयों ने सीसीटीवी लगाने व कार्रवाई की मांग

व्यवसाइयों ने सीसीटीवी लगाने व कार्रवाई की मांग स्वर्ण व्यवसायी संघ ने सांसद को सौंपा ज्ञापन लखीसराय. सोमवार को सांसद वीणा देवी ने लगातार तीन बार हुए स्वर्ण व्यवसायी के यहां चोरी की घटना को लेकर पीड़ित दुकानदार से मिलकर मदद करने की अश्वासन दिया. साथ ही चोरी की घटना में शामिल चोर को पकड़ने […]

व्यवसाइयों ने सीसीटीवी लगाने व कार्रवाई की मांग स्वर्ण व्यवसायी संघ ने सांसद को सौंपा ज्ञापन लखीसराय. सोमवार को सांसद वीणा देवी ने लगातार तीन बार हुए स्वर्ण व्यवसायी के यहां चोरी की घटना को लेकर पीड़ित दुकानदार से मिलकर मदद करने की अश्वासन दिया. साथ ही चोरी की घटना में शामिल चोर को पकड़ने के लिए प्रशासन पर दबाव बनाने की बात कही. वही संघ एवं चेंबर के सचिव सुविन कुमार वर्मा, रजनीश ज्वेलर्स के प्रमोद वर्मा ने आवेदन देकर कहा कि बीते मंगलवार को भगवती ज्वेलर्स दुकान में चोरी की घटना हुई विरोध में दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद कर बैठक करते हुए एसपी व डीएम को ज्ञापन सौंपा, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. इस तरह की घटना गत वर्षों में भी हुई लेकिन आज तक कोई सफलता प्रशासन को नहीं मिली. प्रशासन की असफलता के कारण शहर में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. घटना के बाद अपराधियों पर कार्रवाई कम एवं जिस व्यक्ति के साथ घटना होती है उससे अनावश्यक पूछताछ की जाती है. प्रशासन को अविलंब इस घटना को आपदा मानते हुए उसे आर्थिक सहयोग किया जाये. शहर में विभिन्न जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायें. मौके पर विधायक विजय कुमार सिन्हा, लोजपा जिलाध्यक्ष जॉन मिल्टन पासवान, चिकू सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष कन्हैया कुमार, हिमांशु कुमार, रंजीत कुमार, सुमन कुमार, राम बहादुर कुमार आदि मौजूद थे. —-हाई कोर्ट के वकील को मारी गोलीलखीसराय. सोमवार की अहले सुबह रामगढ़ थाना के नदियावां गांव में आपसी विवाद के कारण विरोधी पक्ष के द्वारा गोली चला देने से स्थानीय ग्रामीण रामविलास सिंह के पुत्र व पटना हाई कोर्ट के वकील 45 वर्षीय विनय कुमार जख्मी हो गये. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय लाया गया, जहां से पटना रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार घायल विनय का अपने चचेरे भाई से आपसी विवाद हो गया. जिसको लेकर दोनों पक्षों मे मारपीट की घटना हुई तथा गोली चली गोली विनय के आंख के समीप लगते हुए बाहर निकल गया. लोगों ने घायल को तुरंत उपचार के लिए लखीसराय सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इस संबंध में रामगढ़ थानाध्यक्ष ने बताया कि कि गोली लगने की जानकारी नहीं मिली है. मारपीट में विनय कुमार की घायल होने की सूचना गांव के लोगों ने दी. ——अभिनंदन समारोह आयोजितफोटो संख्या: 08-सांसद का अभिनंदन करते लोग बड़हिया . राधा मोहन ठाकुरबाड़ी के मैदान में जन नमन अभिनंदन कार्यक्रम के तहत सांसद वीणा देवी, पूर्व सांसद सूरजभान सिंह, विधायक विजय कुमार सिन्हा को सम्मानित किया गया. समारोह की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया कुमार सिंह ने की. इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सेवी सहित अन्य वक्ताओं ने बड़हिया टाल की सिंचाई व्यवस्था, सड़क निर्माण, बिजली और बोरिंग व्यवस्था कराने की मांग सांसाद व विधायक से की. वार्ड पार्षद अमित कुमार ने बड़हिया में कौशल विकास केन्द्र खोलने की मांग की. विगत बिहार विधान सभा चुनाव प्रचार के दौरान जन प्रतिनिधि की उपस्थिति में रेल राज्य मंत्री मनोज कुमार सिन्हा ने बड़हिया क्षेत्र की रेल समस्या तत्तकाल दूर करने का सार्वजनिक अश्वासन दिया था. सांसाद व विधायक ने भरोसा दिलाया कि सभी समस्याओं को निदान करने का हर संभव प्रयास किया जायेगा. मौके पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष छेदी प्रसाद गुप्ता, रालोसपा के जिलाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष जॉन मिल्टन पासवान,नगर भााजपा अध्यक्ष नरोत्तम कुमार, संजीव कुमार, रामप्रवेश कुमार आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें