सूर्यगढ़ा : मुंगेर एनएच 80 पर स्थानीय थाना क्षेत्र के पहलवान चौक के समीप गुरुवार को महिंद्रा माल वाहक गाड़ी के पलट जाने से चालक सहित दो लोग जख्मी हो गये. घायलों को इलाज के लिये सूर्यगढ़ा पीएचसी लाया गया. जानकारी के मुताबिक मुंगेर की ओर से आ रही तेज रफ्तार गाड़ी का टायर अचानक […]
सूर्यगढ़ा : मुंगेर एनएच 80 पर स्थानीय थाना क्षेत्र के पहलवान चौक के समीप गुरुवार को महिंद्रा माल वाहक गाड़ी के पलट जाने से चालक सहित दो लोग जख्मी हो गये. घायलों को इलाज के लिये सूर्यगढ़ा पीएचसी लाया गया. जानकारी के मुताबिक मुंगेर की ओर से आ रही तेज रफ्तार गाड़ी का टायर अचानक कटेहर गांव पहलवान चौक के समीप फट जाने से गाड़ी अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गयी.
जिससे चालक महम्मदपुर निवासी मो दारो सहित एक अन्य खर्रा गांव निवासी ललन यादव गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं दोनों जख्मी को स्थानीय पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद विशेष उपचार के लिए लखीसराय सदर अस्पताल रेफर किया गया. इधर स्थानीय थाना ने उक्त वाहन को कब्जे में ले लिया.
ट्रक की ठोकर से वाहन क्षतिग्रस्त : जमुई. सिकन्दरा थाना क्षेत्र के शिवडीह निवासी राजेश कुमार पांडेय के वैगन आर कार मे पदमावत गांव के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने ठोकर मार दी. जिससे उक्त वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. जानकारी के अनुसार शिवडीह निवासी राजेश पांडेय अपनी कार से अपने घर जा रहे थे,तभी विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने कार को सामने से ठोकर मार दी जिससे कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.हालांकि इस दुर्घटना में राजेश पांडेय बाल बाल बच गये.