लखीसराय : गुरुवार को जिला समाहरणालय के अतिथि गृह के सभागार कक्ष में प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा महागंठबंधन कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक जदयू नेता रामानंद मंडल की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में पैक्स व एफसीआट द्वारा धान अधिप्राप्ति में विलंब होने के मामले पर विचार किया गया.
लखीसराय के केंद्रीय विद्यालय को जमीन उपलब्ध कराने संबंधी अन्य सुझाव दिये गये. इसमें लखीसराय नगर में 52 पोखर में एक केंद्रीय विद्यालय को उपलब्ध कराया जाने की बात कही गयी. लखीसराय के सभी सरकारी पोखरों पर अतिक्रमण हटाने व इसके सौंदर्यीकरण की मांग की गयी. बड़हिया के निमिया तलाब व बड़ी पोखर को अतिक्रमण से मुक्त कर इसके सौंदर्यीकरण की मांग की गयी.
20 सूत्री की बैठक व कमेटी में महागंठबंधन के तीनों दलों को समान स्थान हो इसकी चर्चा की गयी. इसके अलावे संगठन को मजबूत बनाने व महागंठबंधन की ताकतों को और बढ़ाने के लिए सक्रिय होकर बूथ लेवल पर सदस्य बनाने पर बल देने का निर्देश दिया गया. मौके पर तीनों दलों के सक्रिय नेता व कई कार्यकर्ता मौजूद थे.