लखीसराय : आइसीडीएस बचाओ नारा के तहत 15 फरवरी को संपूर्ण राष्ट्र की आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संसद भवन के सामने प्रदर्शन करेंगी. देश के छ: केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आंगनबाड़ी फेडरेशन के तत्वावधान में यह प्रदर्शन होगा. इस संबंध में एटक के राज्य कार्य कारिणी सदस्य यह आंगनबाड़ी यूनियन के जिला अध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने बयान जारी किया है.
जिला नेता ममता कुमारी, नूतन कुमारी, प्रगति प्रणव, रूबी कुमारी, उर्मिला कुमारी ने संयुक्त रूप से कहा कि संसद मार्च की सफलता के लिए लखीसराय जिला की तमाम आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका 16 जनवरी को टाउन हॉल के मैदान में आम सभा करेगी.