कहीं आपके घर में भी तो नहीं है बम फोटो संख्या:10-बाजार में बिक रहा मिनी सिलिंडर बिना आइएसआइ मार्का वाले गैस सिलिंडर बम की तरह हो सकता है घातक शहर में अवैध रिफिलिंग के धंधे पर नहीं लगी लगामघटनाओं से नहीं सबक ले रहे लोगप्रतिनिधि, लखीसरायशहर के 40 फीसदी घरों में छोटा सिलिंडर बम मौजूद है. खासकर नॉनवेज के शौकीन लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. घर में बड़ा सिलिंडर होने के बावजूद रसोई को पाक-साफ रखने के लिए लोग अपनी घरों में नॉनवेज बनाने के लिए छोटा सिलिंडर का इस्तेमाल कर रहे. इसके अलावे बैचलर रहने वाले लोग भी अक्सर इसी तरह के सिलिंडर का इस्तेमाल करते हैं. गांव के सुदूर इलाके से पढ़ाई करने शहर आये छात्र भी छोटे गैस सिलिंडर का प्रयोग करते हैं. शहर में गैस कनेक्शन लेने के झंझट से बचने के लिए ऐसा किया जा रहा है. युवा वर्ग भी छोटी पार्टी में नॉनवेज वगैरह बनाने के लिए छोटे गैस सिलिंडर का इस्तेमाल करते हैं. खुशियों के साथ खाने-खिलाने का यह शौक कब बड़ा दर्द दे जाये यह कहा नहीं जा सकता. अक्सर चाय या नाश्ता की छोटी दुकानों में भी इस तरह के छोटे सिलिंडर का इस्तेमाल किया जाता है. नहीं थम रहा अवैध रिफिलिंग का धंधाजिले भर में अवैध गैस रिफिलिंग का कारोबार काफी फल-फूल रहा है. बाजार में खुलेआम बड़े रसोई गैस से अवैध रूप से छोटे गैस सिलिंडर की रिफिलिंग की जा रही है. यह कारोबार गैस चूल्हे का सामान बेचने वाले दुकानदार अक्सर करते हैं. बाजार में मौजूद ये दुकानें कब जानलेवा साबित हो जाये, कहा नहीं जा सकता. आपूर्ति विभाग या स्थानीय प्रशासन इस अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने में पूरी तरह फेल साबित हुआ है. छोटा सिलिंडर खतरनाकपांच किलोग्राम का सिलिंडर काफी खतरनाक होता है. इसका निर्माण किसी अच्छी कंपनी के द्वारा नहीं किया जाता है. लोकल स्तर पर ही इसे बनाया जाता है. इसमें गैस के लिकेज होने की काफी संभावना रहती है. लोकल स्तर पर बनने वाला यह सिलिंडर प्रतिबंधित है, लेकिन इसकी बिक्री जारी है. ऐसे करें बचावबिना आइएसआइ मार्का वाले निर्मित गैस सिलिंडर का इस्तेमाल नहीं करें.छोटा गैस सिलिंडर की खरीदारी एजेंसी के द्वारा ही करें.सिलिंडर के वॉल को समय-समय पर बदलें.पांच किलोग्राम के सिलिंडर में तीन किलोग्राम से ज्यादा गैस न भरें.इस्तेमाल से पहले लिकेज जरूर चेक कर लें.इन बातों का रखें ख्याल हमेशा बीआइएस मार्का का चूल्हा, सिलिंडर व रेगुलेटर का प्रयोग करें.चूल्हा हमेशा सिलिंडर से ऊंचे स्थान पर रखें.जहां गैस सिलिंडर रखा गया है, वह कमरा हवादार होनी चाहिए.गैस अगर लीक करे तो किसी भी प्रकार के विद्युत उपकरण को न छुएं.गैस सिलिंडर की डिलीवरी लेते समय सिलिंडर का वजन जरूर चेक करायें.सील टूटा हुआ गैस सिलिंडर कभी न लें.गैस सिलिंडर के पिन व अंदर के ओ रिंग की जांच अपने सामने करायें. गैस सिलिंडर से संबंधित परेशानी होने पर अविलंब डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क करें. बिचौलिया से कभी भी रसोई गैस की खरीदारी न करें. आग लगने पर तुरंत करें अग्निशमन विभाग को कॉलविशेषज्ञों के मुताबिक सिलिंडर में आग लगे तो उसपर पानी डालकर बुझाने का प्रयास न करें. इसकी जगह बालू या बालू भरी बोरियों का इस्तेमाल किया जा सकता है. सबसे पहले तत्काल फायर विभाग के नंबर पर कॉल करें ताकि जल्द मदद मिल सके.
Advertisement
कहीं आपके घर में भी तो नहीं है बम
कहीं आपके घर में भी तो नहीं है बम फोटो संख्या:10-बाजार में बिक रहा मिनी सिलिंडर बिना आइएसआइ मार्का वाले गैस सिलिंडर बम की तरह हो सकता है घातक शहर में अवैध रिफिलिंग के धंधे पर नहीं लगी लगामघटनाओं से नहीं सबक ले रहे लोगप्रतिनिधि, लखीसरायशहर के 40 फीसदी घरों में छोटा सिलिंडर बम मौजूद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement