नवोदय विधालय परीक्षा को लेकर बैठक लयाीसराय: गुरुवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कक्ष में डीइओ त्रिलोकी प्र. सिंह ने 09 जनवरी से शुरू हो रहे जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा को लेकर केद्राधीक्षकों के साथ बैठक की. बैठक में परीक्षा के संचालन के विभिन्न बिंदूओं पर चर्चा की गयी. श्री सिंह ने कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर निर्देश दिये. उक्त परीक्षा के लिये शहर में पांच केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें केआरके उच्च विद्यालय,दुर्गा बालक उच्च विद्यालय,दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय,पीबी हाई सकूल एवं महिला विद्या मंदिर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा में कुल 2054 परीक्षार्थी शामिल होंगे. उपयोगिता प्रमाणपत्र नहीं देने पर होगी कार्रवाईलखीसराय:गुरुवार को स्थानीय महिला विद्या मंदिर मध्य विधालय में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों,साधन सेवी,डाटा इंट्री कर्मी,लेखापाल आदि की बैठक हुई. बैठक में डीपीओ दिनेश चौधरी ने प्रखंड में 11 एवं 12 जनवरी को कैंप लगाकर उपसोगिता प्रमाणपत्र लेने और उसे जमा करने बका निर्देश दिये. डीपीओ ने कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि उपसोगिता जमा नहीं करने वाले के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया जायेगा. सामंजन शत-प्रतिशत नहीं होने की स्थिति में स्पष्ट जबाबदेही तय करते हुए संबंधित पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए दिनांक 15 जनवरी तक प्राथमिकी दर्ज कराते हुए राज्य स्तरीय कार्यालय को कांड संख्या के साथ प्रतिवेदन देने को कहा गया.बैठक में कार्यक्रम पदाधिकारी प्रेम कुमार,एडीपीसी शिव कुमार,ओमजी आनंद के अलावे जिले के सभी साधन सेवी मौजूद थे. एटीएस रामनगर मुंगेर ने रामनगर को हरायामेदनीचौकी:स्थानीय किरणपुर के खेल मैदान में गुरुवार को किरण ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट के छठे लीग मैच में एटीएस मुंगेर की टीम ने आरसीसी रामनगर को चार विकेट से पराजित का दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए रामनगर की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के पतन पर मात्र 116 रन ही बना पायी. जिसमें शिवम ने 34 तथा अवधेश ने 29 रन बनाये. मुंगेर के गेंदवाज सुमन ने तीन,विकास ने दो विकेट लिये. लक्ष्य क ा पीहछा करने उतरी मुंगेर की टीम 17 वें ओवर में 6 विकेट के पतन पर जीत के लिये आवश्यक रन बना लिये. जिसमें कुंदन ने 33 और विकास ने नबाद 30 रनों का योगदान दिये. रामनगर टीम के गेंदवाज शिवम और रमन ने दो-दो विकेट चटकाये.मुंगेर टीम के ऑलराउंडर विकास को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
नवोदय विधालय परीक्षा को लेकर बैठक
नवोदय विधालय परीक्षा को लेकर बैठक लयाीसराय: गुरुवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कक्ष में डीइओ त्रिलोकी प्र. सिंह ने 09 जनवरी से शुरू हो रहे जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा को लेकर केद्राधीक्षकों के साथ बैठक की. बैठक में परीक्षा के संचालन के विभिन्न बिंदूओं पर चर्चा की गयी. श्री सिंह ने कदाचार मुक्त परीक्षा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement