27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतिम आरक्षण रोस्टर पर टिकी है संभावित प्रत्याशियों का निगाहें

अंतिम आरक्षण रोस्टर पर टिकी है संभावित प्रत्याशियों का निगाहें आरक्षण रोस्टर लागू होने पर बेदखल हो सकते है कई निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि कई सूरमाओं के उम्मीदों पर फिर सकता है पानीजमुई : पंचायत चुनाव की आहटें तेज होते ही गांवों में चुनावी सरगर्मियों भी तेज हो गयी हैं. ग्रामीण चौपालों में भी चुनावी चर्चा […]

अंतिम आरक्षण रोस्टर पर टिकी है संभावित प्रत्याशियों का निगाहें आरक्षण रोस्टर लागू होने पर बेदखल हो सकते है कई निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि कई सूरमाओं के उम्मीदों पर फिर सकता है पानीजमुई : पंचायत चुनाव की आहटें तेज होते ही गांवों में चुनावी सरगर्मियों भी तेज हो गयी हैं. ग्रामीण चौपालों में भी चुनावी चर्चा ही इन दिनों बहस का मुख्य विषय बना हुआ है. त्रिस्तरीय पंचायती राज के मौजूदा निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ-साथ इस चुनावी दंगल में दो-दो हाथ करने का मन-मिजाज बनाए कई नये प्रत्याशी भी अभी से ही अपनी चुनावी बिसात बिछाने की कसरत-कवायद में लग चुके हैं. हालांकि,चुनाव आयोग के स्तर से आरक्षण की सूरत अब तक स्पष्ट नहीं हो पाने से योद्धाओं के बीच खासी असमंजस की स्थिति भी बनी हुई है. वैसे मोटे तौर अब तक आरक्षण के शिकंजे में रही सीटों के सामान्य हो जाने व सामान्य वाली सीटों के किसी न किसी श्रेणी के आरक्षण के घेरे में चले जाने की बात तय मान,अपने हिसाब से हार जीत का गणित तय करने की कवायद में लग गये हैं. कई संभावित प्रत्याशी आरक्षण के रोस्टर के पूरी तरह से लागू हो जाने के बाद मैदान में उतरने का मन बना रहे है. कई ऐसे भी पंचायत प्रतिनिधि हैं, जो आरक्षण रोस्टर लागू होने की संभावना को देखते हुए अपना सीट समाप्त होने से बचाने के लिए पटना तक की दौड़ लगा रहे हैं.आरक्षित कोटि वाले पंचायत प्रतिनिधि बेफिक्रआरक्षित कोटि वाले निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि सीटवार आरक्षण समाप्त होने पर भी इस बात को लेकर निश्चित हैं कि वे सामान्य सीट से भी चुनाव जरूर लड़ेंगे और उन्हें चुनाव लड़ने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. लेकिन इसके विपरित सामान्य कोटि के पंचायत प्रतिनिधि इस बात को लेकर काफी चिंतित है कि उनकी सीट आरक्षित हो जाने के बाद वे चुनाव नहीं लड़ पायेंगे या फिर उन्हें कोई दूसरी सीट तलाशनी होगी. 8 या 9 जनवरी को जारी हो पायेगा अंतिम आरक्षण रोस्टर जिला पंचायती राज कार्यालय के कर्मियों की माने तो पंचायत चुनाव के लिए तैयार आरक्षण रोस्टर को राज्य निर्वाचन आयोग से अनुमोदन मिलने के पश्चात अंतिम आरक्षण रोस्टर आठ या नो जनवरी को जारी किया जायेगा. इसके बाद ही पंचायत के सभी सीटों की वास्तविक स्थिति का पता चल पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें