पानी की समस्या को एसएसबी ने किया दूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के दो गांवों में एसएसबी ने लगाया हैण्ड पंप-एक कि लोमीटर दूर नदी से पानी लाते थे ग्रामीणफोटो 3(हैण्डपम्प उदघाटन मौके पर उपस्थित ग्रामीण व एसएसबी के अधिकारी व जवान)सोनो-सशस्त्र सीमा बल की खैरा स्थित छठी वाहिनी द्वारा चरकापत्थर से सटे खैरा थाना क्षेत्र के दो नक्सल प्रभावित गांव में हैण्ड पंप लगाकर उनकी पानी की भीषण समस्या को दूर किया गया़ बुधवार को दोनों गांव से लौटे एसएसबी के सहायक कमांडेंट गौतम कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गोली पंचायत के नक्सल प्रभावित दूरस्थ इलाके में स्थित बरखुटिया व जाताजोर गांव के लोग भीषण जल संकट से जूझ रहे थे़ आजादी के इतने वर्ष बाद भी इन ग्रामीणों को पानी की सुविधा भी नसीब नही हो सकी थी़ दोनों गांव के लोग एक किलोमीटर दूर नदी के बालू को खोद कर पानी लाते थे़ उनकी पानी की भीषण समस्या को देख एसएसबी छठी वाहिनी खैरा ने दोनों गांव में हैण्डपम्प लगवाने का मन बनाया़ बोरिंग मशीन की सहायता से जमीन के नीचे दो सौ फीट तक बोरिंग कर हैण्डपम्प लगवाने के बाद बुधवार को एसएसबी के कई वरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में गांव की ही गृहणी के हाथों फीता कटवा कर हैण्डपम्प का उदघाटन किया गया़ लगभग दो सौ की आबादी वाले गांव के लोग स्वच्छ जल को देख काफी खुश थे़ ग्रामीणों ने एसएसबी को इसके लिए धन्यवाद दिया़ मौके पर उपस्थित एसएसबी के कमांडेंट एम.एस यादव ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि हम न सिर्फ आपकी सुरक्षा के लिए है. बल्कि आपकी समस्याओं को दूर करने का भी दायित्व निभाते है़ हम आपकी जरूरतों का ख्याल रखते हुए हर संभव मदद को तत्पर है़ मौके पर खैरा के छठी वाहिनी कमांडेंट एम एस यादव के अलावे द्वितीय कमान अधिकारी वीरेंद्र वर्मा, डिप्टी कमांडेंट आर के राजेश्वरी,सहायक कमांडेंट गिरिधारी लाल डागुर,चरकापत्थर कैम्प के सहायक कमांडेंट गौतम कुमार के अलावे एसएसबी जवान व ग्रामीण मौजूद थे़
Advertisement
पानी की समस्या को एसएसबी ने किया दूर
पानी की समस्या को एसएसबी ने किया दूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के दो गांवों में एसएसबी ने लगाया हैण्ड पंप-एक कि लोमीटर दूर नदी से पानी लाते थे ग्रामीणफोटो 3(हैण्डपम्प उदघाटन मौके पर उपस्थित ग्रामीण व एसएसबी के अधिकारी व जवान)सोनो-सशस्त्र सीमा बल की खैरा स्थित छठी वाहिनी द्वारा चरकापत्थर से सटे खैरा थाना क्षेत्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement