27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवानिवृत शक्षिक की सम्मानपूर्वक विदायी

सेवानिवृत शिक्षक की सम्मानपूर्वक विदायी फोटो : 8(सम्मानित करते शिक्षक)सिमुलतला . मध्य विद्यालय सिमुलतला से सेवानिवृत हुए शिक्षक धथुरी महतो की मंगलवार को सम्मानपूर्वक विदायी दी गयी. श्री महतो पिछले 32 वर्षों से लगातार इस विद्यालय में कार्यरत थे. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक भुपेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में आयोजित समारोह में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों […]

सेवानिवृत शिक्षक की सम्मानपूर्वक विदायी फोटो : 8(सम्मानित करते शिक्षक)सिमुलतला . मध्य विद्यालय सिमुलतला से सेवानिवृत हुए शिक्षक धथुरी महतो की मंगलवार को सम्मानपूर्वक विदायी दी गयी. श्री महतो पिछले 32 वर्षों से लगातार इस विद्यालय में कार्यरत थे. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक भुपेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में आयोजित समारोह में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक -शिक्षिका व बच्चे उपस्थित हुए. सभी शिक्षक बारी-बारी से उन्हें पुरस्कार व माला पहना कर सम्मानित किया. इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी. बताते चलें कि लखीसराय जिला अंतर्गत चानन थाना क्षेत्र के गोहड़ी निवासी श्री महतो सन 1976 में खगडि़या जिले के मध्य विद्यालय परवत्ता में पहली बार अपना योगदान दिया था. वर्ष 1983 में उनका स्थांनातरण मध्य विद्यालय सिमुलतला में हुआ. यहां 32 वर्षों तक कार्यरत रहकर सेवानिवृति हुए .विदायी समारोह के दौरान श्री महतो ने कहा कि मुझे इस बात का गर्व है कि जिन छात्रों को मैंने पढ़ाया वही छात्र शिक्षक बन कर मुझे सम्मानित कर रहे है. यहां उपस्थित सभी शिक्षकों से मैं गुजारिश करता हूं कि आप भी अपने छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें. ताकि एक दिन आप सबों को गौरवान्वित होने का अवसर प्राप्त हो. उन्होंने बच्चों से कहा कि मानव जीवन का सबसे बड़ा श्रृंगार विद्या है और यह एक ऐसा धन है जो बांटने से घटती नहीं, बल्कि बढ़ती है.उन्होंने कहा कि जाते-जाते बस इतना कहना चाहता हूं कि विद्या रूपी इस अनमोल रत्न को हासिल कर दुनियां की ऊंचाईयों को छुएं मेरा आशीर्वाद आपसबों के साथ है.समारोह में शिक्षक विनय सिंह, सुनैना कुमारी, कालेश्वर यादव, रविंद्र यादव, मनोज यादव, संजय पंडित, सोना सिन्हा, दिनेश्वर यादव, दीपक कुमार, दीलीप कुमार, कल्याणी कुमारी, प्रेम कुमार, उमेश कुमार, ज्योति कश्यप सहित दर्जनों शिक्षक-शिक्षिकाएं व बच्चे मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें