27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना प्रयोगशाला व पुस्तकालय के ही चल रहा इंटर कॉलेज

बिना प्रयोगशाला व पुस्तकालय के ही चल रहा इंटर कॉलेज फोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : नौवागढ़ी +2 उच्च विद्यालय प्रतिनिधि, मुंगेरउच्च विद्यालय नौवागढ़ी अपने समय का महत्वपूर्ण शिक्षण संस्थान रहा है और यहां माध्यमिक तक की पढ़ाई जब होती थी तो प्रयोगशाला का संचालन भी होता था. लेकिन जब +2 की पढ़ाई हो रही […]

बिना प्रयोगशाला व पुस्तकालय के ही चल रहा इंटर कॉलेज फोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : नौवागढ़ी +2 उच्च विद्यालय प्रतिनिधि, मुंगेरउच्च विद्यालय नौवागढ़ी अपने समय का महत्वपूर्ण शिक्षण संस्थान रहा है और यहां माध्यमिक तक की पढ़ाई जब होती थी तो प्रयोगशाला का संचालन भी होता था. लेकिन जब +2 की पढ़ाई हो रही है तो यहां के छात्रों को प्रयोगशाला की सुविधा नहीं मिल पा रही. प्रयोगशाला के उपकरण अलमीरा में बंद है और विज्ञान के छात्र बिना प्रैक्टिकल के ही शिक्षा ग्रहण कर रहे. 435 छात्राएं हैं नामांकितइस विद्यालय में 11 वीं में कुल नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या 232 है, वहीं 12 वीं में 203 है. विद्यालय में जहां रसायन शास्त्र व भौतिकी में एक-एक शिक्षक का पद रिक्त है. वहीं राजनीति शास्त्र में शिक्षक नहीं हैं. शिक्षक के अभाव में संबंधित विषय की पढ़ाई बाधित हो रही है. आलमारी में बंद है प्रायोगिक उपकरणविद्यालय में प्रायोगिक उपकरणों की कोई कमी नहीं है. किंतु आलमारी में बंद प्रायोगिक उपकरण महज शोभा की वस्तु बनी हुई है. छात्र-छात्राओं को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. छात्र राकेश कुमार, राज कुमार, शिवानी कुमारी, काजल कुमारी सहित अन्य छात्र- छात्राओं ने बताया कि उनलोगों से प्रायोगिक क्रियाकलाप नहीं कराया जाता है. आज तक वे लोग प्रायोगिक उपकरणों को छुए तक नहीं हैं.नहीं है पुस्तकालय की व्यवस्थाविद्यालय में भले ही प्लस टू तक की पढ़ाई होती हो. किंतु यहां पुस्तकालय की कोई व्यवस्था ही नहीं है. मालूम हो कि सरकारी विद्यालयों में अधिकांशत: गरीब तबके के छात्र-छात्राएं पढ़ाई करते हैं. जिनमें से कइयों के पास सभी विषयों की पुस्तकें उपलब्ध नहीं रहती है. लेकिन विद्यालय में पुस्तकालय की व्यवस्था नहीं रहने के कारण छात्र-छात्राओं को पुस्तक पढ़ने की सुविधा नहीं मिलती है.कहते हैं प्रभारी प्राचार्यप्रभारी प्राचार्य डॉ कृष्ण मुरारी कुमार ने बताया कि जो छात्र विद्यालय आते हैं उसे बीच- बीच में लैब कराया जाता है. पुस्तकालय के लिए कमरे की व्यवस्था नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें