समस्तीपुर के सीमेंट व्यवसायी से लूट पाट राशि लूटने के बाद वाहन भी ले गए अपराधीसोनो के पंच पहाड़ी के समीप बीती रात्रि हुई घटनाफोटो 2(लूट के शिकार समस्तीपुर के व्यवसायी)सोनो(जमुई) सोनो-झाझा मुख्य मार्ग पर पंच पहाड़ी के समीप गुरुवार की रात्रि समस्तीपुर से देवघर पूजा करने जा रहे चार व्यवसायियों के साथ सड़क लुटेरों ने लूट पाट की घटना को अंजाम दिया़ अपराधियों ने उक्त लोगों से लगभग 50 हजार की नगद राशि व मोबाइल सहित उनके बीआर 33 एफ 4317 नंबर के बोलेरो वाहन को भी ले भागे़ पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि अपराधियों ने रात के 2 बजे तक हमलोगों को सड़क से कुछ दूर पहाड़ के पीछे अपने कब्जे में रखा था. भीषण ठंड में पहाड़ों के बीच रात बिताने के बाद तड़के सुबह पीड़ित यात्री सोनो थाना पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दिया़ जानकारी मिलते ही पुलिस तत्क्षण उक्त क्षेत्र में छापेमारी किया. लेकिन कुछ सफलता नहीं मिल सकी़ पीड़ित सीमेंट व्यवसायी व वाहन मालिक समस्तीपुर निवासी बिनोद कुमार साव के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया़ उन्होंने घटना के संदर्भ में बताया कि समस्तीपुर से गुरुवार दोपहर 2 बजे अपने बोलेरो वाहन से देवघर जाने के लिए निकले थे़ उनके साथ समस्तीपुर के ही उनके व्यवसायी मित्र विक्की कुमार, दीपक कुमार व कुमार अर्पित भी थे़ जमुई के स्नेहा रेस्ट हउस में सभी ने खाना खाकर रात्रि पौने 9 बजे देवघर के लिए रवाना हुआ़ उन्होंने बताया कि झाझा से आगे पंच पहाड़ी के समीप अपराधियों ने एक बोलेरो वाहन को सड़क पर तिरछा लगाकर उनके वाहन को रोक लिया़ इसके उपरांत कुल्हाड़ी व छोटे हथियार से लैस 8-10 अपराधी हमें भयभीत करते हुए सड़क से कुछ दूर पहाड़ के पीछे ले गया. सर्वप्रथम हमोलोगों से मोबाइल के अलावे लगभग 50 हजार की राशि लूट लिया़ कुछ अपराधी उनके वाहन को लेकर फरार हो गया जबकि कुछ अपराधी उन लोगों को रात्रि के 2 बजे तक पहाड़ के पीछे बैठा कर रखा. रात्रि दो बजे के बाद हमलोगों को बैठे रहने की धमकी देते हुए भाग निकला़ भीषण ठंढ में रात भर पहाड़ियों में बिताने के बाद तड़के सुबह हमलोग थाना पहुंच कर पुलिस को घटना की जानकारी दिया़ थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ छापेमारी शुरू कर दी गयी है़
BREAKING NEWS
Advertisement
समस्तीपुर के सीमेंट व्यवसायी से लूट पाट
समस्तीपुर के सीमेंट व्यवसायी से लूट पाट राशि लूटने के बाद वाहन भी ले गए अपराधीसोनो के पंच पहाड़ी के समीप बीती रात्रि हुई घटनाफोटो 2(लूट के शिकार समस्तीपुर के व्यवसायी)सोनो(जमुई) सोनो-झाझा मुख्य मार्ग पर पंच पहाड़ी के समीप गुरुवार की रात्रि समस्तीपुर से देवघर पूजा करने जा रहे चार व्यवसायियों के साथ सड़क लुटेरों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement