27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कीर्तन गायक जगतमोहन पांडेय हुए सम्मानित

कीर्तन गायक जगतमोहन पांडेय हुए सम्मानित गायन के क्षेत्र में उनके योगदान को देख भाजपा कला संस्कृति मंच ने किया सम्मानितफोटो 2 सम्मान पत्र के साथ प्रसिद्घ कीर्तन गायक जगतमोहन पांडेय.प्रतिनिधि, सोनोदूर दराज तक अपनी कीर्तन गायन से सुर्खियां बटोरने वाले प्रखंड के महेश्वरी निवासी जगत मोहन पांडेय को भाजपा कला संस्कृति मंच ने सम्मानित […]

कीर्तन गायक जगतमोहन पांडेय हुए सम्मानित गायन के क्षेत्र में उनके योगदान को देख भाजपा कला संस्कृति मंच ने किया सम्मानितफोटो 2 सम्मान पत्र के साथ प्रसिद्घ कीर्तन गायक जगतमोहन पांडेय.प्रतिनिधि, सोनोदूर दराज तक अपनी कीर्तन गायन से सुर्खियां बटोरने वाले प्रखंड के महेश्वरी निवासी जगत मोहन पांडेय को भाजपा कला संस्कृति मंच ने सम्मानित किया है़ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर गत 26 दिसंबर को भाजपा कला संस्कृति मंच के प्रदेश इकाई द्वारा पटना में एक भव्य आयोजन कर एक सौ एक कलाकारों, गायको व साहित्यकारों को सम्मानित किया गया़ जमुई जिला से गायन के क्षेत्र में जगतमोहन पांडेय के नाम की सूची भेजी गयी थी जिसे तत्क्षण स्वीकृति मिल गयी थी़ साहित्य के क्षेत्र में इसी प्रखंड के हलधर कपिलदेव को भी सम्मानित किया गया़ भाजपा कला संस्कृति मंच के मुंगेर क्षेत्रीय प्रभारी रंजीत सिंह ने कहा कि जगत मोहन पांडेय ने कीर्तन गायन में बड़ी उपलब्धि हासिल की है़ उनका जागरण कार्यक्रम बड़े बड़े जगहों पर होता है़ उन्होंने सोनो प्रखंड को गौरवांवित किया है़ उनके कंठ में सरस्वती का वास है़ उनके कीर्तन के साथ प्रवचन का अनूठा संगम दर्शक व श्रोता को भक्ति की चरम अवस्था में ले जाते है़ं वस्तुत: वे ऐसे सम्मान के अधिकारी है़ं श्री पांडेय का जन्म प्रखंड के दूरस्थ गांव महेश्वरी में हुआ़ बचपन की शिक्षा उन्होंने इसी गांव में रह कर पूरा किया़ तीन ओर नदी से घिरे इस गांव के ब्राह्मण कुल में जन्मे श्री पांडेय का झुकाव शुरू से ही अध्यात्म की ओर रहा़ सरस्वती की कृपा इनपर काफी कम उम्र से ही हो गयी थी़ महेश्वरी के प्रसिद्ध बाबा लक्ष्मी नारायण की पूजा व सेवा करते हुए इन्होंने कीर्तन गाने व विभिन्न वाद्य यंत्रों को बजाने का अभ्यास करते रहे़ वर्षों की तपस्या व अभ्यास ने ऐसा रंग लाया कि आज उनका कार्यक्रम बड़े बड़े शहरों में भी होता है़ वस्तुत: उन्होंने अपने गायन से इस क्षेत्र में ही नही अपितु दूरस्थ क्षेत्रों में भी ख्याति पायी है़ कीर्तन गायन के क्षेत्र में उनकी शानदार उपलब्धि पर ही गत 26 दिसंबर को पटना में उन्हें प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्र के अलावे माला पहना कर सम्मानित किया गया़ पूर्व प्रमुख सत्येंद्र राय, नरेंद्र सिंह, शिक्षक मनोज कुमार दुबे सहित कई लोगों ने उन्हें इस सम्मान पर बधाई दी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें